ETV Bharat / state

छपरा में ओवर लोडेड ट्रैक्टर पलटने से चालक और सह चालक की मौत - सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

छपरा में सड़क हादसा में दो लोगों की मौत हो गई. हादसा अवतारनगर में हुआ. जहां बालू से ओवर लोडेड ट्रैक्टर पलट गया. जिस पर सवार चालक और सह चालक चपेट में आ गए. पढ़ें पूरी खबर...

छपरा में ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत
छपरा में ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 10:49 PM IST

सारण (छपरा): बिहार के सारण जिला में ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत (Road Accident in Saran) हो गई. घटना छपरा शहर के अवतारनगर में हुई है. बताया जा रहा है कि बालू से ओवर लोडेड ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. हादसे के वक्त ट्रैक्टर पर चालक और सह चालक सवार थे. वे ट्रैक्टर पर बालू लादकर छपरा के डोरीगंज से विदुपुर लेकर जा रहे थे. ट्रैक्टर पलटने से दोनों उसके चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों ने दोनों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला. लेकिन तब तक दोनों दम तोड़ चुके (two people died in Road Accident) थे.

यह भी पढ़ें: बाइक चलाते समय सेल्फी की सनक ने ली जान, एक ही बाइक पर सवार 4 में से 3 की मौत

फ्रंट एक्सेल टूटने से ट्रक्टर गड्ढे में गिरा: जानकारी के अनुसार दोनों मृतक वैशाली जिला के है. मृतकों की पहचान विदुपुर थाना के बालटाल निवासी महेश कुमार सिंह (35 वर्ष) और महेश्वरपुर निवासी रौशन पासवान (20 वर्ष) के रूप में हुई है. वे ट्रैक्टर से बालू लदाकर जा रहे थे. तभी ट्रैक्टर का फ्रंट एक्सेल ओवर लोडेड होने के कारण टूट गई. जिसके बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. जिससे दोनों चालक और सह चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गए और उनकी मौत हो गई.

ओवर लोड होने के कारण हो रहे हादसे: प्रशासन के लाख मना करने के बाद भी कारोबारी अवैध रूप से ट्रैक्टर पर ज्यादा सामान लोड कर लेते हैं. फिर प्रशासन की नजर से बचने के लिए तेजी से गाड़ी भगाते हैं. जिससे आए दिन दुर्घटना होते रहती है. यह सब बालू माफियाओं की शह पर हो रहा है. सरकार को भी राजस्व की क्षति होती है. साथ ही चालकों को भी सड़क हादसे में जान गंवानी पड़ती है. प्रशासन को इस पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: बांका में तेज रफ्तार कार ने ऑटो में मारी टक्कर, एक महिला की मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण (छपरा): बिहार के सारण जिला में ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत (Road Accident in Saran) हो गई. घटना छपरा शहर के अवतारनगर में हुई है. बताया जा रहा है कि बालू से ओवर लोडेड ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. हादसे के वक्त ट्रैक्टर पर चालक और सह चालक सवार थे. वे ट्रैक्टर पर बालू लादकर छपरा के डोरीगंज से विदुपुर लेकर जा रहे थे. ट्रैक्टर पलटने से दोनों उसके चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों ने दोनों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला. लेकिन तब तक दोनों दम तोड़ चुके (two people died in Road Accident) थे.

यह भी पढ़ें: बाइक चलाते समय सेल्फी की सनक ने ली जान, एक ही बाइक पर सवार 4 में से 3 की मौत

फ्रंट एक्सेल टूटने से ट्रक्टर गड्ढे में गिरा: जानकारी के अनुसार दोनों मृतक वैशाली जिला के है. मृतकों की पहचान विदुपुर थाना के बालटाल निवासी महेश कुमार सिंह (35 वर्ष) और महेश्वरपुर निवासी रौशन पासवान (20 वर्ष) के रूप में हुई है. वे ट्रैक्टर से बालू लदाकर जा रहे थे. तभी ट्रैक्टर का फ्रंट एक्सेल ओवर लोडेड होने के कारण टूट गई. जिसके बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. जिससे दोनों चालक और सह चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गए और उनकी मौत हो गई.

ओवर लोड होने के कारण हो रहे हादसे: प्रशासन के लाख मना करने के बाद भी कारोबारी अवैध रूप से ट्रैक्टर पर ज्यादा सामान लोड कर लेते हैं. फिर प्रशासन की नजर से बचने के लिए तेजी से गाड़ी भगाते हैं. जिससे आए दिन दुर्घटना होते रहती है. यह सब बालू माफियाओं की शह पर हो रहा है. सरकार को भी राजस्व की क्षति होती है. साथ ही चालकों को भी सड़क हादसे में जान गंवानी पड़ती है. प्रशासन को इस पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: बांका में तेज रफ्तार कार ने ऑटो में मारी टक्कर, एक महिला की मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.