सारण: छपरा में मंगलवार को दो नये कोरोना मरीज पाये जाने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 6 हो गई है. आज छपरा के इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये गये आपदा केंद्र में रह रहे अररिया के एक व्यक्ति और इसी आपदा केंद्र में रह रही बांका की एक युवती भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. यह दोनों इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित आपदा राहत केंद्र में रह रहे थे.
गौरतलब है कि जिले में संक्रमित मरीजों के बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन ने भागवतपुर गांव को पूरी तरह से सील कर दिया है. प्रशासन इलाके में महामारी के प्रसार की रोकथाम के लिये सभी आवश्यक कार्रवाई कर रही है. वहीं, जिले में इसके पहले 4 मरीज पाए गये थे. जिसमें से एक इसुआपुर निवासी मरीज पूरी तरह से ठीक होकर वापस लौट चुका है.
जिले में दहशत का माहौल
संक्रमितों से संबंधित तीन गांवों को जिला प्रशासन ने पूरी तरह से सील कर दिया है. अररिया निवासी युवक बलिया से यहां आया था. जिसे जिले के आपदा राहत केंद्र में रखा गया था, जबकि बांका निवासी 18 वर्षीय लड़की जिले में हर्बल प्रोडक्ट बेचने का काम करती थी. वहीं, आज इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित आपदा राहत केंद्र में रह रहे दो मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में दहशत का माहौल है.