सारण: जिले के थानाक्षेत्र के सलेमपुर गांव में दो बच्चियों की गंडक नदी में डूब जाने से मौत की ख़बर है. इस घटना में मृतक की पहचान सलेमपुर गांव निवासी बिरेश राय की दस वर्षीय पुत्री पुतुल कुमारी और स्व. शैलेश राय की 8 वर्षीय पुत्री अनुराधा कुमारी के रूप में की गई है.
दोनोंं का नहीं मिला शव
ये दोनों बच्चियां साथ में ही बकरियां चराने गंडक नदी के किनारे गई हुई थी. इसी दौरान दोनों पानी पीने के लिए गंडक नदी में गई, जहां दोनों का पैर फिसल गया और दोनों नदी में डूब गईं. इस घटना के बाद वहां उपस्थित अन्य बच्चियां शोर मचाने लगीं, जिसके बाद घाट पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
शव के बरामदगी का प्रयास जारी
इस घटना के बाद मृतक बच्चियों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. वहीं एसआई बच्ची देवी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से शव की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.