ETV Bharat / state

सारण: नल-जल योजना के लिए खोदे गये गड्ढे ने बढ़ाई परेशानी, रहती है अनहोनी की आशंका - Troubles due to dig of tap-water scheme

राज्य सरकार के सात निश्चय योजना को लेकर जिले भर में चल रही नल-जल योजना में खुदाई कर पाइप बिछाये जाने वाली गड्ढ़े की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. काम करने वाली एजेंसी गड्ढ़ों को भरने में कोताही बरत रही हैं. जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

नल-जल योजना
नल-जल योजना
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 9:33 PM IST

सारण: जिले के अमनौर प्रखंड के कोरेया पंचायत में नलजल योजना के लिए खोदे गए गड्ढे एक माह बाद भी नहीं भरे गए हैं. जिस वजह से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को घर से निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. गड्ढे नहीं भरे जाने से नाराज लोगों ने सड़क पर उतरकर हंगामा किया.

'एक महीने से बंद है रास्ता'
स्थानीय लोगों का कहना है कि गड्ढे की वजह से पिछले एक महीने से रास्ता बन्द है. जिस वजह से लोगों को काफी दूर तक पैदल चलना पड़ता है. लोगों ने कहा कि इस मामले में कई बार स्थानीय मुखिया और संवेदक से गुहार लगाई गई. लेकिन किसी ने इस मामले पर ध्यान नहीं दिया. लोगों ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर योजना को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो, आगे वरीय अधिकारियों से शिकायत कर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'अनहोनी की आशंका'
स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में जब इस योजना के लिए गड्डा खोदने का काम शुरू हुआ. उस समय लोगों को बड़ी आशाएं थीं. ग्रामीण शुद्ध पेयजल को लेकर काफी उत्साहित थे. लेकिन समय के साथ लोगों के उत्साह पर पानी फिर गया. लोगों का कहना है कि गांव में जहां-तहां गड्ढे खोद दिए गए हैं. लेकिन महीनों बाद भी योजना शुरू नहीं हो पाई है. गड्ढे की वजह से हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है. घर के सामने गड्ढे होने से उनकी परेशानी बढ़ गई है.

सारण: जिले के अमनौर प्रखंड के कोरेया पंचायत में नलजल योजना के लिए खोदे गए गड्ढे एक माह बाद भी नहीं भरे गए हैं. जिस वजह से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को घर से निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. गड्ढे नहीं भरे जाने से नाराज लोगों ने सड़क पर उतरकर हंगामा किया.

'एक महीने से बंद है रास्ता'
स्थानीय लोगों का कहना है कि गड्ढे की वजह से पिछले एक महीने से रास्ता बन्द है. जिस वजह से लोगों को काफी दूर तक पैदल चलना पड़ता है. लोगों ने कहा कि इस मामले में कई बार स्थानीय मुखिया और संवेदक से गुहार लगाई गई. लेकिन किसी ने इस मामले पर ध्यान नहीं दिया. लोगों ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर योजना को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो, आगे वरीय अधिकारियों से शिकायत कर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'अनहोनी की आशंका'
स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में जब इस योजना के लिए गड्डा खोदने का काम शुरू हुआ. उस समय लोगों को बड़ी आशाएं थीं. ग्रामीण शुद्ध पेयजल को लेकर काफी उत्साहित थे. लेकिन समय के साथ लोगों के उत्साह पर पानी फिर गया. लोगों का कहना है कि गांव में जहां-तहां गड्ढे खोद दिए गए हैं. लेकिन महीनों बाद भी योजना शुरू नहीं हो पाई है. गड्ढे की वजह से हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है. घर के सामने गड्ढे होने से उनकी परेशानी बढ़ गई है.

Intro:जिले के अमनौर प्रखंड के कोरेया पंचायत में नलजल योजना की पाइप बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे एक माह बाद भी नही भरा गया है। वार्ड नंबर 15 स्थित संदलपुर गांव में पिछले एक महीने से खोदे गए गड्ढे नही भरे जाने से बुजुर्ग, महिला और बच्चों को घर से निकलने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गड्ढे नही भरे जाने से नराज लोगो ने सड़क पर उतर जमकर हंगामा किया। 

Body:नलजल योजना शुरू होने को लेकर लोग थे उत्साहित 


एक माह पूर्व जब नल जल योजना को शुरू करने के लिए गड्ढे खोदने का काम शुरू हुआ था। योजना शुरू होने को लेकर ग्रामीण काफी उत्साहित थे। लोगो को लगा कि योजना की जल से उनकी पेयजल की समस्या दूर होगी और शुध्द पेयजल प्राप्त होंगे। लेकिन योजना की महीनो बाद भी योजना शुरू नही होने और घर के सामने गड्ढे बने होने से उनकी परेशानी बढ़ गई है। लोग कई आवश्यक समनो को घर तक नही ला पा रहे हैं। जिससे सामानों को नुकसान होने अथवा चोरी जाने का डर भी ग्रामीणों को सता रहा है। 

Conclusion:

रास्ता भी हो गया है अवरुद्ध 


रास्ता बन्द होने की वहज से बीमार लोगों को भी पैदल ही घर से सड़क तक आना पड़ रहा है। यदि योजना को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो आक्रोशित ग्रामीण वरीय अधिकारियों से शिकायत करेंगे और चरणबद्ध आंदोलन भी करेंगे। 



बाइट-- स्थानीय ग्रामीण 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.