सारण: जिले के अमनौर प्रखंड के कोरेया पंचायत में नलजल योजना के लिए खोदे गए गड्ढे एक माह बाद भी नहीं भरे गए हैं. जिस वजह से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को घर से निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. गड्ढे नहीं भरे जाने से नाराज लोगों ने सड़क पर उतरकर हंगामा किया.
'एक महीने से बंद है रास्ता'
स्थानीय लोगों का कहना है कि गड्ढे की वजह से पिछले एक महीने से रास्ता बन्द है. जिस वजह से लोगों को काफी दूर तक पैदल चलना पड़ता है. लोगों ने कहा कि इस मामले में कई बार स्थानीय मुखिया और संवेदक से गुहार लगाई गई. लेकिन किसी ने इस मामले पर ध्यान नहीं दिया. लोगों ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर योजना को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो, आगे वरीय अधिकारियों से शिकायत कर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.
'अनहोनी की आशंका'
स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में जब इस योजना के लिए गड्डा खोदने का काम शुरू हुआ. उस समय लोगों को बड़ी आशाएं थीं. ग्रामीण शुद्ध पेयजल को लेकर काफी उत्साहित थे. लेकिन समय के साथ लोगों के उत्साह पर पानी फिर गया. लोगों का कहना है कि गांव में जहां-तहां गड्ढे खोद दिए गए हैं. लेकिन महीनों बाद भी योजना शुरू नहीं हो पाई है. गड्ढे की वजह से हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है. घर के सामने गड्ढे होने से उनकी परेशानी बढ़ गई है.