सारण: पूरे देश में कोरोना वायरस से हाहाकर मचा हुआ है. देश के पीएम से लेकर लगभग सभी सरकारी से लेकर प्राइवेट संस्थान इस संकट से निपटने के लिए अपना योगदान बढ़-चढ़ कर दे रहें हैं. ऐसे में इस महामारी से निपटने के लिए भारतीय रेलवे भी अपना सहयोग सरकार को दे रही है. दरअसल, भारतीय रेल ट्रेन के डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड की रूपरेखा दे रही है. रेलवे प्रशासन का कहना है कि ट्रेन की इन बोगियों में संक्रमण के संदिग्ध लोगों को क्वारेंटाइन के लिए रखा जाएगा. यहां पर डॉक्टर से लेकर नर्सों के लिए भी व्यवस्था की गई है. यहां पर मरीजों के लिए दवाइयां और भोजन की भी व्यवस्था भी की गई है.
अभी नहीं मिला है कोई आदेश- छपरा रेल अधिकारी
इस मामले पर छपरा जंक्शन पर तैनात रेल अधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि रेल प्रशासन का यह बेहद सराहनीय पहल हैं. हालाकि, इस मामले में अभी तक छपरा रेल प्रशासन को किसी तरह का आदेश नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि आदेश मिलने के बाद छपरा रेल विभाग भी रेल मंत्रालय के इस कदम के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा और आपना योगदान देश के लिए देगा. उन्होंने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो हम अपनी वातानुकित बोगियों को आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिये तुरंत उपलब्ध करा देंगे.
छपरा में लॉक डाउन का हो रहा पालन
गौरतलब है कि कोरोना पर लगाम के लिए पूरे देश में लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया गया है. छपरा जंक्शन पर जिला प्रशासन पूरी सख्ती से लॉक डाउन का पालन करवा रही है. जिला प्रशासन आसमानी कैमरे से लगातार निगरानी रख रही है. बता दे कि देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को रात 12 बजे से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया था. पूरे देशभर में लॉक डाउन 14 अप्रैल तक लागू रहेगा. देश में कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पूरे देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 800 की संख्या पार कर चुका है. वहीं, इस वायरस के दंश से लगभग 18 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.