छपरा: जिले के जनता बाजार थाना अंतर्गत दयालपुर गांव के तीन लोगों की मौत पश्चिम बंगाल के बर्धमान के फोरलेन पर एक सड़क हादसे में हो गई. मरने वाले तीनों एक ही परिवार के बताये जाते हैं. बताया जा रहा है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी विनय श्रीवास्तव दयालपुर से अपने परिवार एवं माता-पिता के साथ दो बोलेरो से कोलकाता जा रहे थे. कोलकाता जाने के क्रम में बर्धमान के फोरलेन पर तीव्र गति से आ रही एक ट्रक ने एक बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दिया.
ये भी पढ़ें- बांकाः भाई की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहा था युवक, सड़क हादसे में मौत
सड़क हादसे एक परिवार के 3 लोगों की मौत
हादसे में बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें सवार विनय श्रीवास्तव, उनकी पत्नी तथा पुत्रवधु की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि उस बोलेरो के ड्राइवर की स्थिति काफी नाजुक बतायी जाती है. जो जीवन-मृत्यु के बीच जूझ रहा है.
ये भी पढ़ें- पटना: सड़क हादसे में शिक्षक और राजमिस्त्री की मौत
मौत की खबर से गांव में मचा कोहराम
ग्रामीणों के अनुसार विनय श्रीवास्तव अपने पुत्रवधु की विदाई कराकर अपने माता-पिता के साथ मंगलवार की सुबह कोलकाता जाने के लिये घर से निकले थे. तभी बर्धमान में सड़क हादसे में पुत्रवधु समते पति-पत्नी की मौत सड़क हादसे में हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया.