ETV Bharat / state

छपरा में ट्रेन से कटकर 3 लोगों की मौत, 2 धड़ों में बंटा बुजुर्ग का शरीर - छपरा में ट्रेन से कटकर तीन की मौत

सारण के छपरा में तीन अलग-अलग घटनाओं में ट्रेन से कटकर तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों में से दो मृतकों की पहचान हो चुकी है, जबकि एक लाश की पहचान कर पाने में कठिनाई हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Three people died
Three people died
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 11:44 PM IST

सारणः छपरा (Chapra In Saran) में रेलवे लाइन पार करते समय तीन लोगों की ट्रेन की चपेट (Hit By Train) में आने से सोमवार को मौत हो गई. ये घटनाएं अलग-अलग जगहों पर हुई हैं. तीनों मृतकों में से दो की पहचान हो चुकी है, जबकि एक की शिनाख्त में कठिनाई हो रही है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में बड़ा हादसा : दुरंतो एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

पहली घटना छपरा-सोनपुर रेलखंड के छपरा ग्रामीण स्टेशन के पास की है. हादसा उस वक्त हुआ जब स्टेशन पर खड़ी पार्सल वैन के नीचे से एक व्यक्ति लाइन पार करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान अचानक से पार्सल वैन खुल गई. ट्रेन के अचानक खुल जाने से वह व्यक्ति चक्के के नीचे फंस गया और उसका शरीर दो धड़ो में बंट गया.

स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी राजकीय रेल पुलिस और आरपीएफ की टीम को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर टीम ने जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान पश्चिमी रौजा निवासी 75वर्षीय कृष्णा के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें- सारण में गंगा नदी में बालू लदी नाव पलटी, 14 मजदूर और मल्लाह लापता

दूसरी घटना छपरा-सिवान रेलखंड के कोपा स्टेशन के पास की है. यहां एक किशोरी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद किशोरी की लाश को कब्जे में लेकर कोपा थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत किशोरी की पहचान पियानो टोला निवासी मूरत राय की 17 वर्षीय पुत्री मधु कुमारी के रूप में हुई है.

तीसरी घटना छपरा-बलिया रेलखंड पर छपरा जंक्शन के पूर्वी छोर पर बरहमपुर डाला के समीप हुई है. यहां से एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल तो भेज दिया है, लेकिन अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

सारणः छपरा (Chapra In Saran) में रेलवे लाइन पार करते समय तीन लोगों की ट्रेन की चपेट (Hit By Train) में आने से सोमवार को मौत हो गई. ये घटनाएं अलग-अलग जगहों पर हुई हैं. तीनों मृतकों में से दो की पहचान हो चुकी है, जबकि एक की शिनाख्त में कठिनाई हो रही है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में बड़ा हादसा : दुरंतो एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

पहली घटना छपरा-सोनपुर रेलखंड के छपरा ग्रामीण स्टेशन के पास की है. हादसा उस वक्त हुआ जब स्टेशन पर खड़ी पार्सल वैन के नीचे से एक व्यक्ति लाइन पार करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान अचानक से पार्सल वैन खुल गई. ट्रेन के अचानक खुल जाने से वह व्यक्ति चक्के के नीचे फंस गया और उसका शरीर दो धड़ो में बंट गया.

स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी राजकीय रेल पुलिस और आरपीएफ की टीम को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर टीम ने जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान पश्चिमी रौजा निवासी 75वर्षीय कृष्णा के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें- सारण में गंगा नदी में बालू लदी नाव पलटी, 14 मजदूर और मल्लाह लापता

दूसरी घटना छपरा-सिवान रेलखंड के कोपा स्टेशन के पास की है. यहां एक किशोरी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद किशोरी की लाश को कब्जे में लेकर कोपा थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत किशोरी की पहचान पियानो टोला निवासी मूरत राय की 17 वर्षीय पुत्री मधु कुमारी के रूप में हुई है.

तीसरी घटना छपरा-बलिया रेलखंड पर छपरा जंक्शन के पूर्वी छोर पर बरहमपुर डाला के समीप हुई है. यहां से एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल तो भेज दिया है, लेकिन अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.