सारण(तरैया): तरैया-अमनौर एसएच-104 सड़क पर सोमवार की रात में तिलक समारोह से लौट रही एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर मंझोपुर नहर पुल से नीचे गिर गई. इस दौरान स्कॉर्पियो में सवार लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिसमें तीन व्यक्तियों को गंभीर चोटें आईं हैं.
ये भी पढ़ें...पटना: मालसलामी थाना पुलिस ने चलती ऑटो पर चलाया डंडा, चालक के संतुलन खोने से पलटी गाड़ी, 5 घायल
घायलों का चल रहा इलाज
स्थानीय ग्रामीणों एवं पुलिस के सहयोग से गंभीर रूप से घायल लोगों को रेफरल अस्पताल तरैया में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. घायल व्यक्तियों में सिवान जिले के दुधारा गांव निवासी मोहम्मद यूसुफ का पुत्र नदीम अहमद, राम इकबाल राय का पुत्र रामचंद्र राय, हरिनाथ यादव का पुत्र सचिन यादव का उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में हुआ. वहीं गंभीर स्थिति में रामचन्द्र राय को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें...लखीसराय: सिंघोल गांव के पास ऑटो पलटने से 1 की मौत, 4 घायल
तेज रफ्तार बना हादसा का कारण
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि रात करीब 10 बजे अमनौर की तरफ से काफी तेजी गति से आ रही एक स्कॉर्पियो नहर पुल के समीप चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और नहर पुल से स्कॉर्पियो सीधे नीचे निर्माणाधीन पुल के सरिया पर जा गिरी. तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और घायलों को बाहर निकाला. साथ ही इस घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तरैया थाने की पुलिस ने घायलों को उठाकर रेफरल अस्पताल तरैया में इलाज के लिए भर्ती कराया.