ETV Bharat / state

सारण: पैक्स चुनाव के तीसरे चरण के नतीजे घोषित, 70 प्रतिशत पुराने चेहरों की वापसी - चुनाव की सरगर्मी समाप्त

चुनाव में इस बार 70 प्रतिशत पुराने उम्मीदवारों की वापसी हुई है. मतदाताओं ने नए चेहरों को नकार दिया. हालांकि 30 प्रतिशत नए चेहरों पर लोगों ने भरोसा जताया है.

सराण
पैक्स चुनाव के नतीजे घोषित
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 8:42 AM IST

सारण: जिले के बनियापुर, परसा और दरियापुर प्रखंड में चल रहे पैक्स चुनाव के तीसरे चरण का परिणाम आ चुका है. ऐसे में नतीजे घोषित होने के बाद नवनिर्वाचित प्रत्यशियों ने जमकर जश्न मनाया. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने सभी निर्वाचित अध्यक्षों को प्रामाणपत्र सौंपा.

जीत के बाद झूमेते समर्थक
जीत के बाद झूमते समर्थक

70 प्रतिशत पुराने उम्मीदवारों की वापसी
बताया जा रहा है कि चुनाव में इस बार 70 प्रतिशत पुराने उम्मीदवारों की वापसी हुई है. मतदाताओं ने नए चेहरों को नकार दिया. हालांकि 30 प्रतिशत नए चेहरों पर लोगों ने भरोसा जताया है. चुनाव में कई चौंकाने वाले नतीजे भी आए. बनियापुर में उम्मीदवारों के कई पुराने किले ढह गए. सहाजितपुर, मनिकपुरा, सुरौंधा, धवरी, मनोपाली में नए प्रत्यशियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

सराण
निर्वाचित अध्यक्षों को प्रामाणपत्र सौेंपते BDO

'कई और नए चेहरे को मिल सकता था मौका'
जीत के बाद नए विजेताओं ने बताया कि पैक्स में नाम जोड़ने की प्रक्रिया गलत है. जिस वजह से सैकड़ों लोग मतदान नहीं कर पाए. पैक्स मतदाता सूची में नाम जोड़ने की जवाबदेही अध्यक्ष की होती है. लेकिन पुराने अध्यक्षों की लापरवाही के कारण कई नए चेहरे जीत से चूक गए. गणना के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्षों को बीडीओ ने प्रामाणपत्र सौंपा. चुनाव परिणाम आने से एक पखवाड़े से चल रहे पैक्स चुनाव की सरगर्मी समाप्त हो गई है.

तीसरे चरण पैक्स चुनाव के नतीजे घोषित

शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई मतगणना
बनियापुर में मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. हालांकि गणना शुरू होने के पूर्व प्रत्यशियों के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी थी, लेकिन पुलिस ने बेवजह नारेबाजी और हंगामे को देख समर्थकों को मतगणना केंद्र से दूर किया. मतगणना दो चरणों में कराई गई. प्रथम चरण में 14 और दूसरे चरण में 11 पंचायतों की मतपेटी खोली गई. तेज गति से गणना कराने को लेकर 14 काउंटर बनाये गए थे. मतगणना शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे. स्ट्रांग रूम के आसपास सौ मीटर तक निषेधज्ञा लगाया गया था. मोबाइल के साथ प्रत्याशियों के प्रवेश पर रोक थी.

सारण: जिले के बनियापुर, परसा और दरियापुर प्रखंड में चल रहे पैक्स चुनाव के तीसरे चरण का परिणाम आ चुका है. ऐसे में नतीजे घोषित होने के बाद नवनिर्वाचित प्रत्यशियों ने जमकर जश्न मनाया. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने सभी निर्वाचित अध्यक्षों को प्रामाणपत्र सौंपा.

जीत के बाद झूमेते समर्थक
जीत के बाद झूमते समर्थक

70 प्रतिशत पुराने उम्मीदवारों की वापसी
बताया जा रहा है कि चुनाव में इस बार 70 प्रतिशत पुराने उम्मीदवारों की वापसी हुई है. मतदाताओं ने नए चेहरों को नकार दिया. हालांकि 30 प्रतिशत नए चेहरों पर लोगों ने भरोसा जताया है. चुनाव में कई चौंकाने वाले नतीजे भी आए. बनियापुर में उम्मीदवारों के कई पुराने किले ढह गए. सहाजितपुर, मनिकपुरा, सुरौंधा, धवरी, मनोपाली में नए प्रत्यशियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

सराण
निर्वाचित अध्यक्षों को प्रामाणपत्र सौेंपते BDO

'कई और नए चेहरे को मिल सकता था मौका'
जीत के बाद नए विजेताओं ने बताया कि पैक्स में नाम जोड़ने की प्रक्रिया गलत है. जिस वजह से सैकड़ों लोग मतदान नहीं कर पाए. पैक्स मतदाता सूची में नाम जोड़ने की जवाबदेही अध्यक्ष की होती है. लेकिन पुराने अध्यक्षों की लापरवाही के कारण कई नए चेहरे जीत से चूक गए. गणना के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्षों को बीडीओ ने प्रामाणपत्र सौंपा. चुनाव परिणाम आने से एक पखवाड़े से चल रहे पैक्स चुनाव की सरगर्मी समाप्त हो गई है.

तीसरे चरण पैक्स चुनाव के नतीजे घोषित

शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई मतगणना
बनियापुर में मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. हालांकि गणना शुरू होने के पूर्व प्रत्यशियों के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी थी, लेकिन पुलिस ने बेवजह नारेबाजी और हंगामे को देख समर्थकों को मतगणना केंद्र से दूर किया. मतगणना दो चरणों में कराई गई. प्रथम चरण में 14 और दूसरे चरण में 11 पंचायतों की मतपेटी खोली गई. तेज गति से गणना कराने को लेकर 14 काउंटर बनाये गए थे. मतगणना शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे. स्ट्रांग रूम के आसपास सौ मीटर तक निषेधज्ञा लगाया गया था. मोबाइल के साथ प्रत्याशियों के प्रवेश पर रोक थी.

Intro:जिले के बनियापुर, परसा तथा दरियापुर प्रखण्ड में हुए तीसरे चरण की चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद जीते प्रत्यशियों ने जश्न मनाया। इस बार भी 70 प्रतिशत पुराने उम्मीदवारों की पुनर्वापसी हुई है। मतदाताओं ने अधिकत्तम नए चेहरों को नकार दिया है। 30 प्रतिशत नए चेहरो पर लोगों ने भरोसा जताया है। बनियापुर में पैक्स की मतगणना शांति पूर्ण सम्पन्न हो गया। मतगणना दो चरणों मे कराई गई। प्रथम चरण में 14 तथा दूसरे चरण में 11 पंचायतो की मतपेटी खोली गई। द्रुत गति से गणना कराने को लेकर 14 काउंटर बनाये गए थे। मतगणना शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह लगातार मोनिटरिंग में जूटे रहे। स्ट्रांग रूम के इर्द गिर्द सौ मीटर तक निषेधज्ञा लगाया गया था। मोबाइल के प्रत्याशियों की प्रवेश को वर्जित किया गया था। किसी प्रकार की गड़बड़ी न फैले इसके लिए बनियापुर तथा सहाजितपुर पुलिस चौकस थी।


Body:मतगणना शुरू होने के पूर्व ही प्रत्यशियों के समर्थक नारेबाजी शुरू कर दिए थे। समर्थकों के बेवजह नारेबाजी व हंगामे को देख मौके पर तैनात पुलिस ने समर्थकों को मतगणना केंद्र से दूर किया। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पिछले एक पखवाड़ा से स्थानीय प्रशासन जूटी थी। एक दिन पूर्व शुक्रवार को रिमझिम वारिश व कड़ाके की ठंड के बीच मतदाताओं ने अपना उत्साह दिखाया था। बनियापुर में जहां 50.75 प्रतिशत मत पड़े थे वहीं परसा में 46 व दरियापुर में 44 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसके नतीजे आज घोषित किये गए। Conclusion:
बनियापुर में कई पुराने किले ढह गई हैं। सहाजितपुर, मनिकपुरा, सुरौंधा, धवरी, मनोपाली में नए प्रत्यशियों ने अपनी नई उपस्थिति दर्ज की है। नए विजेताओं के अनुसार पैक्स में नाम जोड़ने की गलत प्रक्रिया के कारण ही दर्जनों लोग बंचित होते हैं। नाम जोड़ने की कुल जवाबदेही अध्यक्ष की होती हैं। यदि नाम जोड़ने की प्रक्रिया में बदलाव हुए तो कई नए चेहरे को मौका मिल सकता था। गणना के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्षो ने बीडीओ के हांथो प्रामाणपत्र पाया। चुनाव परिणाम आने जे साथ ही एक पखवाड़े से चुनाव को लेकर चल रही चुनावी सरगर्मी समाप्त हो गई है। 

बनियापुर के कराह में रिकाउंटिंग, 4 मतों का रहा अंतर 


कराह पंचायत में निर्वतमान पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह पूर्व मुखिया व अध्यक्ष प्रत्याशी तुफैल खान से 4 मतों से पीछे रहे। कम मतों से अंतराल के बाद निवर्तमान अध्यक्ष ने रिकाउंटिंग की दावेदारी की। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि रिकाउंटिंग वरीय अधिकारी व  प्रेक्षक की उपस्थिति में कराई जानी है। रिकाउंटिंग के बाद जीत हार का परिणाम घोषित किया जाएगा।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.