सारण: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लगातार जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है. इसी बीच दुर्गा पूजा के त्यौहार पर छपरा सहित पूरे बिहार में कोरोना के नाम पर दुर्गा पूजा की अनुमति नहीं दी गई है, जिसके चलते लोगों में खासा रोष है. रविवार को छपरा के नगरपालिका चौक पर कई लोगों ने दुर्गा पूजा की अनुमति ना मिलने को लेकर प्रदर्शन किया है. इस दौरान लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन ने पूजा की अनुमति न देकर पूरे उत्सव को फीका कर दिया है. लोगों ने कहा कि जब कोरोना का इतना कहर है तो विधानसभा चुनाव की अनुमति कैसे दी गई है विधानसभा चुनाव भी नहीं होना चाहिए.
कोरोना के कारण दुर्गा पूजा की नहीं मिली अनुमति
आपको बता दें महाष्टमी के दिन छपरा शहर के नगरपालिका चौक पर हर साल रात के 2:02 बजे तक चहल-पहल और उत्सवी माहौल बना रहता था, लेकिन इस बार कोरोना के कारण त्यौहार का रंग फिका पड़ गया है. इसी की वजह से दुकानदारों को खासी परेशानी हो रही हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा की अनुमति नहीं दी है, लेकिन विधानसभा चुनाव सभी पार्टियों के समर्थक खुलकर कोविड-19 के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, पर उन्हें रोकने वाला और देखने वाला कोई नहीं है.
दूर्गा पूजा की अनुमति ना देने पर भड़के लोग
स्थानीय लोगों ने कहा कि बगल के पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में पूजा पर कोई रोक नहीं है, फिर बिहार में रोक क्यों? इसके साथ ही बिहार में विधानसभा का चुनाव हो रहा है उसको भी रोक देना चाहिए. विधानसभा के चुनाव का सरकार ने निर्णय ले लिया है, लेकिन पूजा पर रोक लगा दी है यह सरकार की दो रंगी नीति चलने वाली नहीं है हम इसका पूरी तरह से विरोध करते हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल को इसका खामियाजा जरूर उठाना पड़ेगा.