ETV Bharat / state

सारण में पृथ्वी दिवस को लेकर की गई विशेष तैयारी, 7 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य - 7 लाख पौधें लगाने का लक्ष्य

सारण में बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर विशेष तैयारियां की जा रही हैं. इसके लिए सभी विभागों को पौधा वितरित किया गया है. वहीं, जिले में 7 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. 

Preparation for Bihar Earth Day
बिहार पृथ्वी दिवस की तैयारी
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 2:13 PM IST

सारण(छपरा): बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर सारण जिले में 7 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. इसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है. सूत्रों के अनुसार पृथ्वी दिवस पर पौधारोपण को लेकर यहां पर विशेष तैयारी की गई है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 7 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य विभाग की ओर से रखा गया है. इसमें सिर्फ मनरेगा योजना के तहत 4 लाख पौधे मनरेगा कर्मियों को उपलब्ध कराया गया है.

विभिन्न प्रखंडों में लगाया जाएगा पौधा
वहीं, उन पौधों को मनरेगा कर्मियों की ओर से विभिन्न प्रखंडों में लगाया जाएगा. इसके साथ जीविका दीदियों के माध्यम से जिले में 1 लाख 90 हजार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. जबकि कृषि वानिकी के तहत करीब 50 हजार पौधा रोपण किया जाने वाला है. सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को 35 हजार पौधे दिए गए हैं. आईआइटीबीपी कैंप जलालपुर में 3000 और रेलवे को भी 1000 पौधे रोपण के लिए दिये गये हैं. वहीं, अन्य विभाग के कर्मचारियों को भी पौधे दिए गए हैं. विभाग के पास कुल 3 लाख 40 हजार पौधे विभिन्न पौधशाला में उपलब्ध हैं.

आवेदन लिखवाकर पौधा होगा उपलब्ध
कृषि और वानिकी विभाग की ओर से सभी कर्मियों को बिहार पृथ्वी दिवस को लेकर कई आदेश दिये गए हैं. कर्मियों को किसी भी विभाग के कर्मचारी को पौधा के लिए पहुंचते ही उनके विभाग के तरफ से एक आवेदन लिखवाकर पौधा उपलब्ध कराना होगा. जिससे कि कर्मी अपने कार्यालय परिसर में पौधे ले जाकर उसका रोपण कर सकें.

सारण(छपरा): बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर सारण जिले में 7 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. इसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है. सूत्रों के अनुसार पृथ्वी दिवस पर पौधारोपण को लेकर यहां पर विशेष तैयारी की गई है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 7 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य विभाग की ओर से रखा गया है. इसमें सिर्फ मनरेगा योजना के तहत 4 लाख पौधे मनरेगा कर्मियों को उपलब्ध कराया गया है.

विभिन्न प्रखंडों में लगाया जाएगा पौधा
वहीं, उन पौधों को मनरेगा कर्मियों की ओर से विभिन्न प्रखंडों में लगाया जाएगा. इसके साथ जीविका दीदियों के माध्यम से जिले में 1 लाख 90 हजार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. जबकि कृषि वानिकी के तहत करीब 50 हजार पौधा रोपण किया जाने वाला है. सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को 35 हजार पौधे दिए गए हैं. आईआइटीबीपी कैंप जलालपुर में 3000 और रेलवे को भी 1000 पौधे रोपण के लिए दिये गये हैं. वहीं, अन्य विभाग के कर्मचारियों को भी पौधे दिए गए हैं. विभाग के पास कुल 3 लाख 40 हजार पौधे विभिन्न पौधशाला में उपलब्ध हैं.

आवेदन लिखवाकर पौधा होगा उपलब्ध
कृषि और वानिकी विभाग की ओर से सभी कर्मियों को बिहार पृथ्वी दिवस को लेकर कई आदेश दिये गए हैं. कर्मियों को किसी भी विभाग के कर्मचारी को पौधा के लिए पहुंचते ही उनके विभाग के तरफ से एक आवेदन लिखवाकर पौधा उपलब्ध कराना होगा. जिससे कि कर्मी अपने कार्यालय परिसर में पौधे ले जाकर उसका रोपण कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.