ETV Bharat / state

सोनपुर मेला: लाखों की लागत से बने स्विस कॉट्टेज है खाली, पहले दिन रुके थे 21 विदेशी पर्यटक - Swiss cottage

इस स्विस कॉट्टेज के उद्घाटन के पहले दिन करीब 21 विदेशी पर्यटक यहां रूके. जिसमें फ्रांस के11 पर्यटक थे और हालैंड के 2.  वहीं, जापान के 7 और एक ब्रिटेश का पर्यटक थे. अब यहां पर एक ब्रिटिश पर्यटक ही रूके हुए हैं.

सोनपुर
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 5:38 AM IST

छपरा: जिले के सोनपुर मेला में इन दिनों काफी भव्यता और शानो-शौकत दिखाई पड़ रही है. इस मेले के कारण कई विदेशी मेहमान भी सोनपुर मेला मे अपना अशियाना बनाया था. जिला प्रशासन ने भी इन विदेशी पर्यटकों को ठहराने की विशेष व्यव्स्था की थी. इन सबके लिये पर्यटन ग्राम मे विशेष स्विस कॉट्टेज का निर्माण कराया गया था.

सोनपुर
स्विस कॉट्टेज में पर्यटकों के लिए विशेष व्यवस्था

यह स्विस कॉट्टेज में थ्री स्टार होटल के जैसे हर तरह की सुविधाएं पंखा, सोफा, टेबल और आरामदायक कुर्सियां उपलब्ध कराई गई है. वहीं, सोने के लिए शानदार पलंग और वेस्टर्न स्टाइल का बाथरुम भी यहां लगाया गया है. इसके साथ ही सुरक्षा की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

पेश है रिपोर्ट

पहले दिन रुके 21 विदेशी पर्यटक
बता दें कि इतनी सारी सुविधा के होते हुए भी स्वीस कॉटेज से सैलानी काफी दूर रह रहे हैं. इसके उद्घाटन के पहले दिन करीब 21 विदेशी पर्यटक यहां रूके. जिसमें फ्रांस के11 पर्यटक थे और हालैंड के 2. वहीं, जापान के 7 और एक ब्रिटेन का पर्यटक था. अब यहां पर एक ब्रिटिश पर्यटक ही रूका हुआ है. बांकी सभी चले गए. यहां के मैनेजर ने बताया की यहां एक दिन का किराया 6 हजार 720 रुपया है. विदेशी पर्यटकों के आने को लेकर इस जगह को काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया है.

छपरा: जिले के सोनपुर मेला में इन दिनों काफी भव्यता और शानो-शौकत दिखाई पड़ रही है. इस मेले के कारण कई विदेशी मेहमान भी सोनपुर मेला मे अपना अशियाना बनाया था. जिला प्रशासन ने भी इन विदेशी पर्यटकों को ठहराने की विशेष व्यव्स्था की थी. इन सबके लिये पर्यटन ग्राम मे विशेष स्विस कॉट्टेज का निर्माण कराया गया था.

सोनपुर
स्विस कॉट्टेज में पर्यटकों के लिए विशेष व्यवस्था

यह स्विस कॉट्टेज में थ्री स्टार होटल के जैसे हर तरह की सुविधाएं पंखा, सोफा, टेबल और आरामदायक कुर्सियां उपलब्ध कराई गई है. वहीं, सोने के लिए शानदार पलंग और वेस्टर्न स्टाइल का बाथरुम भी यहां लगाया गया है. इसके साथ ही सुरक्षा की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

पेश है रिपोर्ट

पहले दिन रुके 21 विदेशी पर्यटक
बता दें कि इतनी सारी सुविधा के होते हुए भी स्वीस कॉटेज से सैलानी काफी दूर रह रहे हैं. इसके उद्घाटन के पहले दिन करीब 21 विदेशी पर्यटक यहां रूके. जिसमें फ्रांस के11 पर्यटक थे और हालैंड के 2. वहीं, जापान के 7 और एक ब्रिटेन का पर्यटक था. अब यहां पर एक ब्रिटिश पर्यटक ही रूका हुआ है. बांकी सभी चले गए. यहां के मैनेजर ने बताया की यहां एक दिन का किराया 6 हजार 720 रुपया है. विदेशी पर्यटकों के आने को लेकर इस जगह को काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया है.

Intro:लाखों की लागत से बने स्वीस काटेज खाली।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट। छ्परा।छ्परा के सोनपुर मेला मे इन दिनो काफी भव्यता और शान शौकत दिखाई पड़ रही है।और इस मेले के कारण कई विदेशी मेहमान भी पूर्णिमा के दिन सोनपुर मेला मे अपना अशियाना बनाया था।जिला प्रशासन ने भी इन विदेशी पर्यटको को ठहराने की विशेष व्यव्स्था की थी।इन सबके लिये बाकायदा पर्यटन ग्राम मे विशेष स्वीस काटेज का निर्माण किया गया था।


Body:अगर इस स्वीस काटेज की बात करे तो यह अपने आप मे थ्री स्टार होटल मे जिस तरह की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती है।ठीक उसी तरह की सारी सुविधाएं यहा उपलब्ध कराई गई है ।पखा सोफ़ा टेबल कुर्सी आरामदायक कुर्सियां शानदार पलग और वेस्टर्न स्टाइल के बाथरुम और वाश वेसिन के साथ आधुनिक बाथरुम की सुविधा भी यहा उपलब्ध है।इसके साथ ही सुरक्षा और सव रुचि भोजन भी उपलब्ध कराई गई है ।


Conclusion:लेकिन इन स्वीस काटेज से सैलानी दुर ही रह रहे है।पहले ही दिन21विदेशी पर्यटक जिसमे फ्राँस के11के साथ साथ हालैंड के2जापान के 7और एक ब्रिटेश का पर्यटक ने यहा पहलें दिन स्टे किया था।अब मात्र एक ब्रिटिश पर्यटक ही यहा अभी रुका हुआ है।जबकी सभी 20पर्यटक यहा से जा चुके है।यहा के मैनेजर ने बताया की यहा एक दिन का किराया6हजार सात सौ बीस रुपया है।वही अगर इस जगह की बात करे तो इस जगह को काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया है।और काफी आधुनिक व्यवस्था यहा की गयी है।लाखो की लागत से बने इस स्वीस काटेज की स्थिति यह है की यहा रहने वाले पर्यटक इस ओर कम ही आते हैं ।और पुरे मेला के दौरान एक दो दिन छोड़ कर बाकी दिन यह पर्यटक ग्राम खाली ही रहता है।जबकि यह जिला प्रशासन के द्वारा काफ़ी बेहतर व्यवस्था की जाती है। बाईट सुजीत कुमार प्रबंधक स्वीस काटेज सोनपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.