ETV Bharat / state

सारण में छठ पूजा को लेकर सख्ती, रेलवे स्टेशनों पर डॉग स्क्वायड टीम की तैनाती - Chhath Puja in Saran

लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath Puja 2022) को लेकर पूरे बिहार में सख्ती बढ़ गई है. आरपीएफ कर्मी घूम-घूमकर यात्रियों को लाउडस्पीकर के माध्यम से सचेत कर रहे हैं. वाराणसी रेल मंडल के मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जो 24 घंटे कार्य करेगा. पढ़ें पूरी खबर...

सारण में छठ को लेकर सख्ती
सारण में छठ को लेकर सख्ती
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 9:26 PM IST

सारणः लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर सख्ती बढ़ गई है. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की ओर से विशेष तैयारी की गई है. शनिवार को छपरा रेलवे जंक्शन पर जांच अभियान चलाया गया. वहीं यात्रियों को भी जागरूक किया गया. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेगा. छपरा, सिवान, गोपालगंज, थावे, बलिया, देवरिया और गाजीपुर जैसे स्टेशनों हर क्रियाकलाप पर नजर रखेगा. इसकी मॉनिटरिंग पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडे स्वयं कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Chhath Puja 2022: छठ घाटों पर होंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम, संवेदनशील जगहों पर स्पेशल पुलिस फोर्स

24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली पानी की आपूर्ति करेंः मंडल रेल प्रबंधक ने सभी स्टेशन प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि किसी भी परिस्थिति में निर्धारित प्लेटफार्म को अंतिम समय में न बदला जाए. इसके साथ ही अगर आवश्यकतानुसार प्लेटफार्म बदलना है तो इसकी सूचना कम से कम 45 मिनट पहले करें ताकि यात्रियों को कोई कठिनाई न हो. रेलवे स्टेशनों पर 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि इस अवसर पर आतिशबाजी पटाखे और ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए आरपीएफ, जीआरपी और स्टेशन कर्मी पूरी तरह से तैयार हैं. डॉग स्क्वायड की मदद से पूरे स्टेशन की सघन तलाशी ली जा रही है. किसी भी संदिग्ध वस्तु या ऐसी परिस्थिति होने पर तत्काल 139 फोन नंबर पर संपर्क करें.

यात्रियों को लाउडस्पीकर के माध्यम से किया जा रहा जागरूकः छपरा जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा संयुक्त रूप से सभी प्लेटफार्म सर्कुलेटिंग एरिया ट्रेनों में सघन चेकिंग की जा रही है. आरपीएफ कर्मी घूम घूमकर यात्रियों को लाउडस्पीकर के माध्यम से सचेत कर रहे हैं. सभी पुलिस कर्मियों जिनमें आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे कर्मचारी हैं इन सभी की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं. छपरा जंक्शन पर सभी कर्मचारी लगातार अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं तथा छठ महापर्व आने वाले किसी भी यात्री को कोई परेशानी ना हो इसके लिए पूरी मुस्तैदी से जुटे हुए हैं.

सारणः लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर सख्ती बढ़ गई है. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की ओर से विशेष तैयारी की गई है. शनिवार को छपरा रेलवे जंक्शन पर जांच अभियान चलाया गया. वहीं यात्रियों को भी जागरूक किया गया. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेगा. छपरा, सिवान, गोपालगंज, थावे, बलिया, देवरिया और गाजीपुर जैसे स्टेशनों हर क्रियाकलाप पर नजर रखेगा. इसकी मॉनिटरिंग पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडे स्वयं कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Chhath Puja 2022: छठ घाटों पर होंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम, संवेदनशील जगहों पर स्पेशल पुलिस फोर्स

24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली पानी की आपूर्ति करेंः मंडल रेल प्रबंधक ने सभी स्टेशन प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि किसी भी परिस्थिति में निर्धारित प्लेटफार्म को अंतिम समय में न बदला जाए. इसके साथ ही अगर आवश्यकतानुसार प्लेटफार्म बदलना है तो इसकी सूचना कम से कम 45 मिनट पहले करें ताकि यात्रियों को कोई कठिनाई न हो. रेलवे स्टेशनों पर 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि इस अवसर पर आतिशबाजी पटाखे और ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए आरपीएफ, जीआरपी और स्टेशन कर्मी पूरी तरह से तैयार हैं. डॉग स्क्वायड की मदद से पूरे स्टेशन की सघन तलाशी ली जा रही है. किसी भी संदिग्ध वस्तु या ऐसी परिस्थिति होने पर तत्काल 139 फोन नंबर पर संपर्क करें.

यात्रियों को लाउडस्पीकर के माध्यम से किया जा रहा जागरूकः छपरा जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा संयुक्त रूप से सभी प्लेटफार्म सर्कुलेटिंग एरिया ट्रेनों में सघन चेकिंग की जा रही है. आरपीएफ कर्मी घूम घूमकर यात्रियों को लाउडस्पीकर के माध्यम से सचेत कर रहे हैं. सभी पुलिस कर्मियों जिनमें आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे कर्मचारी हैं इन सभी की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं. छपरा जंक्शन पर सभी कर्मचारी लगातार अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं तथा छठ महापर्व आने वाले किसी भी यात्री को कोई परेशानी ना हो इसके लिए पूरी मुस्तैदी से जुटे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.