ETV Bharat / state

सारण: राज्यस्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप का समापन, महिला वर्ग में सारण ने मारी बाजी - वॉलीबॉल चैंपियनशिप में सारण विजेता

राज्यस्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मैच में स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी पहुंचे. जहां वह सारण और कैमूर की महिला खिलाड़ियों से मिले. उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

saran
राज्यस्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 8:23 AM IST

सारण: जिले में खेले जा रहे तीन दिवसीय राज्यस्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप का गुरुवार को समापन हो गया. महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में सारण और कैमूर के बीच टक्कर हुई. जिसमें सारण की महिला टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया. वहीं, पुरुष वर्ग में समस्तीपुर की टीम विजेता रही. बता दें कि तीन दिवसीय स्व.दीनानाथ सिंह मेमोरियल 66 वीं बिहार राज्य वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2019 का आयोजन किया गया था. जिसमें बिहार के 38 जिलों की पुरुष और महिला टीम ने हिस्सा लिया था.

बता दें कि इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रर्दशन के आधार पर पुरुष और महिला बिहार टीम का गठन किया जाएगा. चयनित टीम 25 दिसंबर से 2 जनवरी 2020 तक कीट यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी.

saran
प्रदर्शन करते खिलाड़ी

1200 खिलाड़ियों ने लिया भाग
तीन दिनों तक चले वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. इस चैंपियनशिप में राष्ट्रीय स्तर के भावी खिलाड़ी भी निकल कर सामने आए. इस प्रतियोगिता में राज्य के कुल 38 जिलों के पुरुष, महिला सहित ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर,आर्मी दानापुर आदि सर्विसेज टीमों के लगभग 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.

राज्यस्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला

राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे बिहार का प्रतिनिधित्व
राज्यस्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मैच में स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी पहुंचे. जहां वह सारण और कैमूर की महिला खिलाड़ियों से मिले. उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसी चैंपियनशिप से बिहार टीम का चयन किया जाएगा. जो उड़ीसा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे.

saran
खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे सांसद

चैंपियन का खिताब किया अपने नाम
अंतिम दिन खेले गए महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में मेजबान सारण की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया. महिला टीम ने कैमूर को तीन सेटों में 25-15, 25-21 और 25 -23 के अंतर से हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया. वहीं, पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में समस्तीपुर और ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के बीच शुरुआत में कांटे की टक्कर देखने को मिला. हालांकि समस्तीपुर के खिलाड़ियों ने पावर और तकनीक के बेहतर तालमेल की बदौलत मैच पर अपनी पकड़ बनाना शुरू कर दिया. लंबे समय तक चले संघर्ष के बाद आखिरकार समस्तीपुर ने ईसी रेलवे को 3-1 से हराकर पुरुष वर्ग के स्टेट चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया.

सारण: जिले में खेले जा रहे तीन दिवसीय राज्यस्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप का गुरुवार को समापन हो गया. महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में सारण और कैमूर के बीच टक्कर हुई. जिसमें सारण की महिला टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया. वहीं, पुरुष वर्ग में समस्तीपुर की टीम विजेता रही. बता दें कि तीन दिवसीय स्व.दीनानाथ सिंह मेमोरियल 66 वीं बिहार राज्य वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2019 का आयोजन किया गया था. जिसमें बिहार के 38 जिलों की पुरुष और महिला टीम ने हिस्सा लिया था.

बता दें कि इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रर्दशन के आधार पर पुरुष और महिला बिहार टीम का गठन किया जाएगा. चयनित टीम 25 दिसंबर से 2 जनवरी 2020 तक कीट यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी.

saran
प्रदर्शन करते खिलाड़ी

1200 खिलाड़ियों ने लिया भाग
तीन दिनों तक चले वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. इस चैंपियनशिप में राष्ट्रीय स्तर के भावी खिलाड़ी भी निकल कर सामने आए. इस प्रतियोगिता में राज्य के कुल 38 जिलों के पुरुष, महिला सहित ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर,आर्मी दानापुर आदि सर्विसेज टीमों के लगभग 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.

राज्यस्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला

राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे बिहार का प्रतिनिधित्व
राज्यस्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मैच में स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी पहुंचे. जहां वह सारण और कैमूर की महिला खिलाड़ियों से मिले. उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसी चैंपियनशिप से बिहार टीम का चयन किया जाएगा. जो उड़ीसा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे.

saran
खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे सांसद

चैंपियन का खिताब किया अपने नाम
अंतिम दिन खेले गए महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में मेजबान सारण की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया. महिला टीम ने कैमूर को तीन सेटों में 25-15, 25-21 और 25 -23 के अंतर से हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया. वहीं, पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में समस्तीपुर और ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के बीच शुरुआत में कांटे की टक्कर देखने को मिला. हालांकि समस्तीपुर के खिलाड़ियों ने पावर और तकनीक के बेहतर तालमेल की बदौलत मैच पर अपनी पकड़ बनाना शुरू कर दिया. लंबे समय तक चले संघर्ष के बाद आखिरकार समस्तीपुर ने ईसी रेलवे को 3-1 से हराकर पुरुष वर्ग के स्टेट चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया.

Intro:डे प्लान वाली ख़बर हैं
SLUG:-STATE LEVEL VOLLEYBALL CHAMPIONSHIP 2019 CONCLUDES
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHRAMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR

Anchor:-स्व.दीनानाथ सिंह मेमोरियल 66 वींं बिहार राज्य वॉलीबॉल चैंपियनशिप के दोनों वर्ग के फाईनल मुकाबले के महिला वर्ग में मेजबान सारण बना चैंपियन जो कैमूर को 3-1 से हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा जमाया तो वहीं 11 बार की चैंपियन रहीं पुरुष वर्ग में समस्तीपुर की टीम ने ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे को 3-1 से शिकस्त देते हुए बारहवीं बार भी राज्य चैंपियन बनी.

तीन दिनों तक चले वॉलीबॉल के इस महाकुंभ में कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सारण की धरती पर खेलते हुए बेहतर प्रदर्शन कर अपने टीम का नाम रौशन किया तो वहीं इस चैंपियनशिप में राष्ट्रीय स्तर के भावी खिलाड़ी भी निकल कर सामने आए हैं. इस प्रतियोगिता में राज्य के कुल 38 जिलों के पुरुष, महिला सहित ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर ,आर्मी दानापुर आदि सर्विसेज टीमों के लगभग 1200 खिलाड़ी जंहा अपने जिले को जीत दिलाने के लिए कड़ी मशक्कत करते दिखे वंही 50 से अधिक तकनीकी पदाधिकारी एवं स्टेट व जिला वॉलीबॉल संघ के पदाधिकारी पूरे तीन दिनों तक रात-दिन एक कर प्रतियोगिता को सफल बनाने में जुटे रहे.


Body:राज्यस्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मैच में स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने सारण व कैमूर की महिला खिलाड़ियों के साथ ही समस्तीपुर व ईसीआर के पुरूष खिलाड़ियों से परिचय करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं और इसी चैंपियनशिप से बिहार टीम का चयन किया जाना है जो उड़ीसा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाले है.
Byte:-राजीव प्रताप रूडी, स्थानीय सांसद
मनोज कुमार सिंह, सचिव, आयोजन समिति
अमित सौरभ, कोंच, महिला टीम, सारण
अदिति सिंह, कैप्टन, महिला टीम सारण
Conclusion:अंतिम दिन खेले गए महिला वर्ग के फाईनल मुकाबले में मेजबान सारण की लड़कियों ने शानदार खेलते हुए कैमूर को तीन सेटों में 25-15, 25-21 व 25 -23 के अंतर से हराकर महिला वर्ग के चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया. वहीं पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में समस्तीपुर व ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के बीच शुरुआत में कांटे की टक्कर  देखने को मिला हालांकि समस्तीपुर के खिलाड़ियों ने  पावर व तकनीक के बेहतर तालमेल की बदौलत मैच पर अपनी पकड़ बनाना शुरू कर दिया और लंबे समय तक चले संघर्ष के बाद आखिरकार समस्तीपुर ने ईसी रेलवे को 3-1 से हराकर पुरुष वर्ग के स्टेट चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया.

मालूम हो कि इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रर्दशन के आधार पर पुरुष एवं महिला बिहार टीम का गठन किया जाना है और चयनित टीम 25 दिसंबर से 2 जनवरी 2020 तक कीट यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी.
तीन दिवसीय राज्यस्तरीय वॉलीबाल चैंपियनशिप 2019 के प्रतियोगिता में बिहार के 38 जिलों की टीम के साथ ही रेलवे, आर्मी दानापुर सहिय 5 प्रतिष्ठित सर्विसेज की टीम भी इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनी थी.




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.