ETV Bharat / state

पब्लिक से दुर्व्यवहार पड़ा महंगा, SP ने 2 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड - छपरा की खबर

सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार (SP Saran Santosh Kumar) ने जनता से दुर्व्यवहार करने के मामले में 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों को जिम्मेदारी से कार्य करने का आदेश दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 8:16 AM IST

सारण: बिहार के सारण (Saran) जिले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार (SP Saran Santosh Kumar) ने पब्लिक के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में दो पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित (Suspended) कर दिया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एकमा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक शुभनारायण तिवारी और सहायक निरीक्षक तरुण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में गृह विभाग ने DSP कमलाकांत प्रसाद को किया निलंबित

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार (SP Saran Santosh Kumar) ने बताया कि 5 जुलाई को नाला को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. नाला का यह विवाद अजय साहू की पत्नी संतोषी देवी और स्वर्गीय महेश प्रसाद की पत्नी जानकी देवी के बीच चल रहा था. जिसके बाद जानकी देवी अपने रिश्तेदार प्रमोद कुमार के साथ एकमा थाने गई.

थाने में उपस्थित सहायक अवर निरीक्षक तरुण कुमार के माध्यम से पूछताछ करने के क्रम में प्रमोद कुमार के साथ दुर्व्यवहार किया गया. यह पुलिस आचरण के प्रतिकूल और पुलिस की गरिमा के विरुद्ध है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने प्रमोद कुमार के मोबाइल पर संपर्क कर इसका सत्यापन किया.

एसपी संतोष कुमार ने प्रमोद कुमार से थाने में उपस्थित अन्य पुलिस पदाधिकारी से बात कराने को कहा. जिसके बाद प्रमोद कुमार ने पुलिस अवर निरीक्षक शुभनारायण तिवारी को फोन दे दिया. लेकिन शुभनारायण तिवारी के माध्यम से भी फोन पर अच्छे से रिस्पांस नहीं किया गया. जिसके बाद थाने में पदस्थापित दोनों पदाधिकारियों के व्यवहार, आचरण और कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही को देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: पुलिस की पिटाई से सब्जी विक्रेता की मौत, तीन जवान सस्पेंड

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि उक्त लापरवाही के मद्देनजर जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को सख्त आदेश दिया गया है कि थाने में आने वाले आगंतुकों से इस तरह का आचरण न करें. यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस विभाग का प्रत्येक पदाधिकारी कड़ी मेहनत से आमजन की सेवा कर रहे हैं. लेकिन इस प्रकार से विभाग की छवि धूमिल होती है. उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करें.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि किसी पुलिस पदाधिकारी या पुलिसकर्मी के माध्यम से इस तरह का व्यवहार किया जाता है तो सूचना के साथ उसका ऑडियो या वीडियो बनाकर प्रमाणिक साक्ष्य के साथ भेजें. जिससे ऐसे मामलों में संलिप्त पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध कठोर और विधि समस्त कार्रवाई की जा सकें. एसपी ने कहा कि सारण पुलिस संवेदनशीलता के साथ आम जनता की सेवा के लिए कृत संकल्पित हैं.

सारण: बिहार के सारण (Saran) जिले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार (SP Saran Santosh Kumar) ने पब्लिक के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में दो पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित (Suspended) कर दिया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एकमा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक शुभनारायण तिवारी और सहायक निरीक्षक तरुण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में गृह विभाग ने DSP कमलाकांत प्रसाद को किया निलंबित

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार (SP Saran Santosh Kumar) ने बताया कि 5 जुलाई को नाला को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. नाला का यह विवाद अजय साहू की पत्नी संतोषी देवी और स्वर्गीय महेश प्रसाद की पत्नी जानकी देवी के बीच चल रहा था. जिसके बाद जानकी देवी अपने रिश्तेदार प्रमोद कुमार के साथ एकमा थाने गई.

थाने में उपस्थित सहायक अवर निरीक्षक तरुण कुमार के माध्यम से पूछताछ करने के क्रम में प्रमोद कुमार के साथ दुर्व्यवहार किया गया. यह पुलिस आचरण के प्रतिकूल और पुलिस की गरिमा के विरुद्ध है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने प्रमोद कुमार के मोबाइल पर संपर्क कर इसका सत्यापन किया.

एसपी संतोष कुमार ने प्रमोद कुमार से थाने में उपस्थित अन्य पुलिस पदाधिकारी से बात कराने को कहा. जिसके बाद प्रमोद कुमार ने पुलिस अवर निरीक्षक शुभनारायण तिवारी को फोन दे दिया. लेकिन शुभनारायण तिवारी के माध्यम से भी फोन पर अच्छे से रिस्पांस नहीं किया गया. जिसके बाद थाने में पदस्थापित दोनों पदाधिकारियों के व्यवहार, आचरण और कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही को देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: पुलिस की पिटाई से सब्जी विक्रेता की मौत, तीन जवान सस्पेंड

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि उक्त लापरवाही के मद्देनजर जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को सख्त आदेश दिया गया है कि थाने में आने वाले आगंतुकों से इस तरह का आचरण न करें. यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस विभाग का प्रत्येक पदाधिकारी कड़ी मेहनत से आमजन की सेवा कर रहे हैं. लेकिन इस प्रकार से विभाग की छवि धूमिल होती है. उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करें.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि किसी पुलिस पदाधिकारी या पुलिसकर्मी के माध्यम से इस तरह का व्यवहार किया जाता है तो सूचना के साथ उसका ऑडियो या वीडियो बनाकर प्रमाणिक साक्ष्य के साथ भेजें. जिससे ऐसे मामलों में संलिप्त पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध कठोर और विधि समस्त कार्रवाई की जा सकें. एसपी ने कहा कि सारण पुलिस संवेदनशीलता के साथ आम जनता की सेवा के लिए कृत संकल्पित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.