सारण: छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र और मशरक थाना क्षेत्र से पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. पुलिस ने शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वहीं, शराब सहित दोनों कार को जब्त कर मामले की जांच में जुट गयी.
ये भी पढ़ें- शराब तस्करों के लिए बड़ा हब बन रहा है बिहार
1060 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने भगवान बाजार थाना क्षेत्र के पीएन सिंह कॉलेज के समीप से वाहन चेकिंग के दौरान एक कार को शराब के साथ जब्त किया है. जब्त की गयी कार से 1060 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- शराब के खिलाफ अभियान में 100 लीटर देसी शराब बरामद, चार महिला गिरफ्तार
4 तस्कर गिरफ्तार
वहीं, मशरक थाना पुलिस के शराब की खेप आने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने एसएच-90 पर चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार की डिग्गी से 13 कार्टन शराब बरामद की है. साथ ही कार में सवार 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये सभी तस्करों को मंडल कारागार छपरा भेज दिया गया.