सारण: अरुणाचल प्रदेश के शेर गांव में तैनात एसएसबी के जवान की मौत (SSB Jawan Died) हो गयी. बताया जा रहा है कि बिहार के सारण जिला अन्तर्गत मशरक थाना क्षेत्र के अरना पूरब टोला के रहने वाले प्रभु प्रसाद एसएसबी में सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector in SSB) के पद पर अरूणाचल प्रदेश में तैनात (Posted in Arunachal Pradesh) थे. जहां दो दिन पूर्व अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी. आनन-फानन में साथी जवानों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गयी. गांव में मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों की चीखपुकार से गांव का माहौल गमगीन हो गया.
ये भी पढ़ें- Saran News: ट्रेनिंग के लिए जा रहे CRPF जवान की हार्ट अटैक से छत्तीसगढ़ में मौत
मशरक थाना क्षेत्र के अरना पूरब टोला के निवासी तेरस प्रसाद के पुत्र प्रभु प्रसाद (40) सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में सब इंस्पेक्टर के पद पर अरुणाचल के शेर गांव में तैनात थे. परिजनों को 22 अगस्त को फोन पर सूचना मिली की उनकी तबीयत खराब हो गयी है. उन्हें इलाज के लिए गुवाहाटी के डेंटल अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. जहां आज उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- BSF जवान का शव सुपुर्द ए खाक, हार्ट अटैक से हुई थी मौत
मृतक जवान के भाई भोला कुमार ने बताया कि 2000 में चालक सिपाही में के पद पर उनकी बहाली और 2005 में शादी हुई थी. प्रमोशन के बाद सब इंस्पेक्टर हो गये थे. वे पूरे परिवार के साथ अरुणाचल प्रदेश में रहते थे. जिसमें पत्नी कविता देवी और दो पुत्र 14 वर्षीय अंकित कुमार और 8 वर्षीय अविनाश कुमार हैं. कुछ दिन पहले वे 45 दिन की छुट्टी पर गांव आए थे. 40 दिन में ही वहां से फोन आ गया और वह ड्यूटी पर चले गए. एक सप्ताह पहले उनसे फोन पर बात हुई थी. उन्होंने छुट्टी पर गांव आने की बात कही थी.