सारण: बिहार के सारण रेंज के डीआईजी रविन्द्र कुमार (Saran Range DIG Ravindra Kumar) ने मशरक थाने का औचक निरीक्षण (Inspection of Mashrak Police Station) करने पहुंचे. डीआईजी को अचानक देख थाने पर देख थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. थाने में पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों का परिचय जाना और बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही इंस्पेक्टर कार्यालय के रिकॉर्ड रूम की जांच की.
ये भी पढ़ें- 72 घंटे में कोरोना से दूसरी मौत, पटना AIIMS में रिटायर्ड IAS अधिकारी ने तोड़ा दम
इस दौरान डीआईजी ने थाने के सभी अभिलेखों की बारीकी जांच की. इसके बाद सभी फाइलों को अपडेट करने और लंबित कांडो की रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा, पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौजूद रहे. इसके साथ ही उन्होंने मढ़ौरा डीएसपी और पुलिस इंस्पेक्टर को लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा.
वहीं, डीआईजी रविन्द्र कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को गंभीर कांडों का खुलासा करने, अपराधियों को गिरफ्तार करने, जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखने, शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, सूचना तंत्र को मजबूत करने सहित कई निर्देश दिए. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सारण, सिवान और गोपालगंज जिलों के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में अवैध शराब धंधेबाजों के खिलाफ संयुक्त रूप से छापेमारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- आरा में लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने मारी गोली, एक की मौत
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP