ETV Bharat / state

छपरा पुलिस ने किया बड़े गिरोह को पर्दाफाश, छपरा और पटना में मचा रखा था आतंक

यह गैंग कई लूटपाट घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने इनके पास से दो मोटरसाइकिल, मोबाइल, एटीएम कार्ड, दो कट्टा, दो गोली, चोरी का फ्रीज, ताला काटने वाला कटर, पिस्टल का एक मैगजीन एवं खोखा बरामद किया है.

गिरफ्तार अपराधी
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 3:15 AM IST

छपरा: छपरा पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरफ्तार सभी अपराधी कम उम्र के है. सभी अपराधी लोगों के घर से हाथ साफ करते थे. इसी गैंग ने ईटीवी भारत के पत्रकार कृष्णा नंदन के छपरा स्थित आवास पर भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

गिरफ्तार अपराधियों के बारे में जानकारी देते एसपी

अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार
एसपी हर किशोर राय ने बताया कि अपराध की योजना बनाते हुए 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. यह गैंग कई लूटपाट घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने इनके पास से दो मोटरसाइकिल, लेडिज पर्स और बैग, मोबाइल, एटीएम कार्ड, दो कट्टा, दो गोली, चोरी का फ्रीज, ताला काटने वाला कटर, पिस्टल का एक मैगजीन, एवं एक खोखा बरामद किया है. इन अपराधियों ने भगवान बाजार थाना क्षेत्र से एटीएम लूट के अलावे कुलदीप नगर, प्रभुनाथ नगर,और चान्दमारी रोड के घरों में घुस कर चोरी की बात कबूल की है.

chapra
एसपी हर किशोर राय

छपरा और पटना दोनों जगह सक्रिय था गैंग
गिरफ्तार अपराधियों में अनुराग कुमार यादव, अकित कुमार श्रीवास्तव, सतेन्द्र (मुफस्सिल थाना) सैफ अली उर्फ गोलू और रंजीत शर्मा (भगवान बाजार थाना, विकास कुमार पटेल दहियावा नगर थाना क्षेत्र का निवासी है. इसमें अंकित चोरी के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है. एक साथी पटना में रहकर रेकी का काम करता था. यह गैंग पटना और छपरा दोनो जगह लूटपाट की घटना को अंजाम देता था. इस गैंग को पकड़ने के लिए एसपी ने एक टीम गठित की थी. इसमें मुफस्सिल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक यशवंत सिंह, प्रमोद कुमार, राम विनय सिह, बसंत कुमार रजक शामिल थे.

छपरा: छपरा पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरफ्तार सभी अपराधी कम उम्र के है. सभी अपराधी लोगों के घर से हाथ साफ करते थे. इसी गैंग ने ईटीवी भारत के पत्रकार कृष्णा नंदन के छपरा स्थित आवास पर भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

गिरफ्तार अपराधियों के बारे में जानकारी देते एसपी

अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार
एसपी हर किशोर राय ने बताया कि अपराध की योजना बनाते हुए 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. यह गैंग कई लूटपाट घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने इनके पास से दो मोटरसाइकिल, लेडिज पर्स और बैग, मोबाइल, एटीएम कार्ड, दो कट्टा, दो गोली, चोरी का फ्रीज, ताला काटने वाला कटर, पिस्टल का एक मैगजीन, एवं एक खोखा बरामद किया है. इन अपराधियों ने भगवान बाजार थाना क्षेत्र से एटीएम लूट के अलावे कुलदीप नगर, प्रभुनाथ नगर,और चान्दमारी रोड के घरों में घुस कर चोरी की बात कबूल की है.

chapra
एसपी हर किशोर राय

छपरा और पटना दोनों जगह सक्रिय था गैंग
गिरफ्तार अपराधियों में अनुराग कुमार यादव, अकित कुमार श्रीवास्तव, सतेन्द्र (मुफस्सिल थाना) सैफ अली उर्फ गोलू और रंजीत शर्मा (भगवान बाजार थाना, विकास कुमार पटेल दहियावा नगर थाना क्षेत्र का निवासी है. इसमें अंकित चोरी के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है. एक साथी पटना में रहकर रेकी का काम करता था. यह गैंग पटना और छपरा दोनो जगह लूटपाट की घटना को अंजाम देता था. इस गैंग को पकड़ने के लिए एसपी ने एक टीम गठित की थी. इसमें मुफस्सिल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक यशवंत सिंह, प्रमोद कुमार, राम विनय सिह, बसंत कुमार रजक शामिल थे.

Intro:6अपराधी गिरफ्तार।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा पुलिस ने आज6अपराधी को गिरफ्तार कर के एक बडे गिरोह का पर्दाफाश किया है।पकड़ें गये सभी अपराधी कम उम्र के है।और ये लोगों के घर मे घूस कर चोरी की घटना को अजाम देते थे।और इसी गैग ने इटीवी भारत के पत्रकार कृष्णा नंदन के छ्परा स्थित आवास पर भी चोरी की घटना को अजाम दिया था।


Body:छ्परा के एसपी हर किशोर राय के अनुसार 3जुलाई सुबह5बजकर 15मिंनट पर अपराध की योजना बनाते हुये अवैध अग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ 6अपराध कर्मी पकड़ें गये । पकडे गये गैग से जब पूछताछ की गयी तो प हले तो उन्होने पुलिस को बहलाने की कोशिश की।लेकिन पुलिस से जब कड़ाई से पूछताछ की तो इन अपराधियो ने सब कुछ कबूल दिया।पूछताछ के क्रम मे भगवान वाजार और मुफ्फ्सिल थाना क्षेत्र मे हुये कई लूटपाट कान्डो का खुलासा हुआ।इनके पास से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल,लेडिज पर्स और बैग,मोबाइल,एटीएम कार्ड,दो कट्टा,दो गोली,चोरी का फ्रीज,ताला काटने वाला कटर,पिस्टल का एक मैगजीन,एवं एक खोखा बरामद किया है ।पकडे गये अपराधियो ने भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत माल खाना चौक के मदिर के पास से एटीएम और पर्स लुटने तथा कुलदीप नगर,प्र्भुनाथ नगर,और चान्द मारी रोड मे भी गृह भेदन मे अपनी स्लिप्त्ता स्वीकार की है।


Conclusion:पकडे गये अपराधियों मे अनुराग कुमार यादव,अकित कुमार श्रीवास्तव,स्तेन्द्र मुफ्स्स्सीलथाना,सैफ अली उर्फ गोलू और रंजीत शर्मा भगवान बाजार थाना के विकास कुमार पटेल द हियावा नगर थाना क्षेत्र के निवासी है।एसपी ने बताया की गिरफ्तार अपराधी अकित कुमार प हले भी चोरी के मोटर साइकिल रखने के आरोप मे प हले भी जेल जा चुका है।एसपी के अनुसार इनका एक साथी पटना मे रहकर रेकी करता था।बाद मे यह गिरोह अपना काम करता था।पटना के फुलवारी थाना क्षेत्र मे रहने वाला यह शातिर अपराधी है।और यह गिरोह पटना और छ्परा दौनों जिलों मे लूटपाट की घटना को अंजाम देता था।इस गैंग को पकड़ने मे मुफ्फ्सिल थाना के थाना प्रभारी इस्पेकटर धर्मेन्द्र कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक यशवंत सिंह,प्रमोद कुमार,राम विनय सिह,बसंत कुमार रजक सामिल थे। बाईट हर किशोर राय एसपी सारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.