सारण: जिले में बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूर और छात्रों को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया गया है. साथ ही पुलिस-प्रशासन के पदाधिकारी भी लगातार यहा पर कैंप किए हुए हैं.
बता दें कि, इस कोषांग में परिवहन विभाग से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी लगातार कार्य कर रहे हैं. वहीं, दूसरे राज्यों से आने वाले जिले के प्रवासी लोगों को लाने के लिए लगातार यहां से बसें भेजी जा रही है. लोगों को काफी सुरक्षा के साथ लाया जा रहा है और हरेक लोगों को उसके प्रखंड में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा जा रहा है. वहीं, अभी दानापुर से लगभग 2 से 3 सौ यात्रिओं को कई बसों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मजिस्ट्रेट और सुरक्षा बलों के साथ लाया जा रहा है.
स्पेशल ट्रेन के प्रति लापरवाही
मंगलवार को जिले के प्रवासी लोगों को लेकर आ रही स्पेशल ट्रेन के प्रति एक उदासीन रवैया देखने को मिला. जब यहां छपरा रेलवे स्टेशन से होकर ट्रेन गुजर गई. ट्रेन बेगूसराय चली गई लेकिन छपरा में नहीं रूकी. जबकि इस ट्रेन में जिले के कई लोग सवार थे. वहीं, सूचना के बाद यहां से तीन बसें मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में भेजा गया.