समस्तीपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं. आज वह समस्तीपुर में हैं. सीएम इस दौरान बिहार राज्य पुल निगम, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, सात निश्चय, पंचायती राज, शिक्षा, मनरेगा और सड़क समेत अन्य योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
समस्तीपुर को सीएम ने दी सौगात: समस्तीपुर में मुख्यमंत्री ने 9 अरब 37 करोड़ 46 लाख 48 हजार रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसमें करीब 5 अरब की योजनाओं का शुभारंभ हुआ, जबकि 4 अरब से अधिक की योजनाओं की आधारशिला रखी गई.
इन योजनाओं का शुभारंभ: नीतीश कुमार जिला मुख्यालय के भोला टॉकीज और समस्तीपुर-दरभंगा सड़क रूट के मुक्तापुर में आरओबी का शिलान्यास किया. इससे आने वाले समय में लोगों को जाम से निजात मिलेगी. वहीं, उजियारपुर ब्लॉक के रायपुर में इमरजेंसी रिस्पांस फैसिलिटी ट्रेनिग सेंटर, 100 बेड क्षमता वाले राजकीय कल्याण छात्रावास समेत 37 योजनाओं का उद्घाटन किया.
प्रगति यात्रा के क्रम में आज माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी समस्तीपुर की सम्मानित जनता के साथ संवाद करेंगे।
— Janata Dal (United) (@Jduonline) January 13, 2025
आइए विकास के संकल्पों में हम भी सहभागी बनें।#BiharKiPragatiYatra #RisingBihar#2025FirSeNitish #2025_फिर_से_नीतीश#JDU #NitishKumar #Bihar pic.twitter.com/zdNaURNQOJ
अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे सीएम: अपने समस्तीपुर दौरे के दौरान सीएम जिले के वारिसनगर प्रखंड के शेखोपुर में करीब 24 एकड़ में फैले तालाब का जायजा लेंगे. वहीं, मुक्तापुर में कई एकड़ में फैले मोइन को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के कार्य का जायजा भी लेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री जिले में चल रही योजनओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे.
ये भी पढे़ं:
सीएम नीतीश ने मधुबनी को दी 1000 करोड़ रुपए की सौगात, मिथिला हाट का किया दौरा
मुख्यमंत्री नीतीश ने छपरा के लोगों को दी बड़ी सौगात, इलाज कराने नहीं जाना पड़ेगा PMCH
CM नीतीश ने सिवान को दी 700 करोड़ का गिफ्ट, 122 योजनाओं का किया उद्घाटन