पूर्णिया: रविवार की देर रात बिहार के पूर्णिया में भीषण आग लग गई. इस आग में झुलसकर एक दिव्यांग की मौत हो गई. मृतक की पहचान सुधीर मंडल के रूप में हुई है. वह घर में सोया था, तभी घर में आग लग गई. इस आग में वह बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में उसे पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. घटना के. नगर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला की है.
आग में दिव्यांग जिंदा जला: घटना की जानकारी देते हुए गांव के रघुवीर कुमार बताते हैं कि रात खाना खाने के बाद हुए लोग घर में सो गए थे. सुबह बाथरूम जाने के लिए जब बाहर निकले तो देखा कि सुधीर मंडल के घर में आग लगी हुई है और वह बुरी तरह जल चुके थे. आग कैसे लगी, इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.
इलाज के दौरान तोड़ा दम: वहीं, ग्रामीणों ने आग लगने की घटना की जानकारी अग्निशमन की टीम को दी. जिसके बाद सुधीर मंडल को लोगों ने पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सुधीर मंडल की उम्र 55 साल बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुधीर दिव्यांग थे. जिस वजह से वह आग लगने के कारण भाग नहीं पाए और आग की चपेट में आ गए.
"सुधीर मंडल दिव्यांग थे. जिस वजह से आग लगने के बाद वह अपनी जान नहीं बचा पाए. आज कैसे लगी, पता नहीं लेकिन लगता है कि या तो शॉर्ट सर्किट से लगी होगी या फिर ठंड के मौसम में घूर तापने के कारण घटना घटी."- रघुवीर कुमार, ग्रामीण
क्या बोले एसआई?: वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसआई राजीव कुमार ने बताया कि आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. मामले की छानबीन की जा रही है.
"आग लगने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस पूछताछ के लिए अस्पताल पहुंची लेकिन उसके पहले ही सुधीर मंडल की मौत हो चुकी थी. आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है."- राजीव कुमार, सब इंस्पेक्टर, के नगर थाना
ये भी पढ़ें:
पूर्णिया में छिन गया आशियाना, आग लगने से 100 से अधिक घर जलकर राख - FIRE IN Purnea
पूर्णिया की फल मंडी में लगी भीषण आग, 60 से अधिक दुकानें जलकर राख, करोड़ों का नुकसान - FIRE IN PURNEA
पूर्णिया में बैटरी फैक्ट्री में लगी आग, इस तरह लोगों की बची जान