ETV Bharat / state

Saran News: ट्रेनिंग के लिए जा रहे CRPF जवान की हार्ट अटैक से छत्तीसगढ़ में मौत - सारण के सीआरपीएफ जवान की छत्तीसगढ़ में मौत

सारण जिले के तरैया थाना इलाके के रहने वाले सीआरपीएफ जवान शिवनारायण राम की हार्ट अटैक से छत्तीसगढ़ में बुधवार को मौत हो गई. मृत सब इंस्पेक्टर का शव गुरुवार को उसके पैतृक घर पर भटगाई आएगा. पढ़ें पूरी खबर.

CRPF जवान की हर्ट अटैक से छत्तीसगढ़ में मौत
CRPF जवान की हर्ट अटैक से छत्तीसगढ़ में मौत
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 10:51 PM IST

सारण: बिहार के सारण (Saran) जिले के तरैया थाना क्षेत्र के भटगाई गांव निवासी सीआरपीएफ (CRPF) के सब-इंस्पेक्टर शिवनारायण राम का ट्रेनिंग के दौरान छत्तीसगढ़ के विजयपुर में मौत हो गई है. मृतक जवान छत्तीसगढ़ के विजयपुर में सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे. वहीं मृतक जवान ने बुधवार को करीब 11:30 बजे अपने बेटे एवं भाई से बात की और वह बिल्कुल स्वस्थ थे. इसके बाद उन्होंने अपने पुत्र से और भाई से ट्रेनिंग में जाने की बात कही थी. लेकिन जैसे ही वे ट्रेनिंग के लिए अपने बैरक से निकले, उन्हें जबरदस्त हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : RJD विधायक का आरोप, कहा- बाढ़ प्रभावित लोगों तक नहीं पहुंच रही सरकारी मदद

हालांकि सीआरपीएफ के जवानों और अधिकारियों ने बिना देर किये उन्हें सीआरपीएफ अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसके बाद जवान की मौत की सूचना सीआरपीएफ के पदाधिकारियों ने मृतक के बेटे को दी. लेकिन बेटे को इस बात का यकीन नहीं हुआ क्योंकि चंद मिनट पहले ही उनके पिता ने उनसे बात की थी और ट्रेनिंग में जाने की बात कही थी.

बता दें कि मृत जवान को एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं. दोनों पुत्रियों की शादी हो चुकी है. वही पुत्र चंदन कुमार बीए पार्ट टू में पढ़ाई कर रहा है. मृत जवान के पुत्र ने बताया कि मैं ढ़ाई महीने का था उसी समय मेरी मां की मौत हो गई थी. अब मेरे पिता की साया मेरे सिर से उठ गया. मृत सबइंस्पेक्टर का शव गुरुवार को उसके पैतृक घर पर भटगाई आएगा. उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति का घटनास्थल पर मौत

सारण: बिहार के सारण (Saran) जिले के तरैया थाना क्षेत्र के भटगाई गांव निवासी सीआरपीएफ (CRPF) के सब-इंस्पेक्टर शिवनारायण राम का ट्रेनिंग के दौरान छत्तीसगढ़ के विजयपुर में मौत हो गई है. मृतक जवान छत्तीसगढ़ के विजयपुर में सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे. वहीं मृतक जवान ने बुधवार को करीब 11:30 बजे अपने बेटे एवं भाई से बात की और वह बिल्कुल स्वस्थ थे. इसके बाद उन्होंने अपने पुत्र से और भाई से ट्रेनिंग में जाने की बात कही थी. लेकिन जैसे ही वे ट्रेनिंग के लिए अपने बैरक से निकले, उन्हें जबरदस्त हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : RJD विधायक का आरोप, कहा- बाढ़ प्रभावित लोगों तक नहीं पहुंच रही सरकारी मदद

हालांकि सीआरपीएफ के जवानों और अधिकारियों ने बिना देर किये उन्हें सीआरपीएफ अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसके बाद जवान की मौत की सूचना सीआरपीएफ के पदाधिकारियों ने मृतक के बेटे को दी. लेकिन बेटे को इस बात का यकीन नहीं हुआ क्योंकि चंद मिनट पहले ही उनके पिता ने उनसे बात की थी और ट्रेनिंग में जाने की बात कही थी.

बता दें कि मृत जवान को एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं. दोनों पुत्रियों की शादी हो चुकी है. वही पुत्र चंदन कुमार बीए पार्ट टू में पढ़ाई कर रहा है. मृत जवान के पुत्र ने बताया कि मैं ढ़ाई महीने का था उसी समय मेरी मां की मौत हो गई थी. अब मेरे पिता की साया मेरे सिर से उठ गया. मृत सबइंस्पेक्टर का शव गुरुवार को उसके पैतृक घर पर भटगाई आएगा. उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति का घटनास्थल पर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.