ETV Bharat / state

राजद विधायक जितेंद्र राय का नीतीश सरकार पर हमला, बोले - मुख्यमंत्री का इकबाल समाप्त हो चुका हैं

author img

By

Published : May 21, 2021, 3:26 AM IST

छपरा में कोरोना के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने की बात कहते हुए मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने नीतीश तरकार पर हमला बोला है, साथ ही उन्होंने दरियापुर रेल चक्का कारखाना में बन रहे ऑक्सीजन की सप्लाई सारण जिले में भी करने की मांग की..

saran
ढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय

छपरा: सरकार की नाकामियों के कारण जिले का स्वास्थ्य विभाग बीमार पड़ चुका है. प्रमंडल के ही निवासी है हमारे मंत्री फिर भी स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह फेल हो चुकी है. उक्त बातें मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कही हैं. उन्होंने कहा की सरकार पन्द्रह वर्षों से कुंभकर्णी निद्रा में सोई हुई है. जिले के अधिकांश एपीएचसी और सब सेंटर मृतप्राय हो चुके हैं. आज तक उनका भवन भी नहीं बना और ना ही कभी उसमें डॉक्टर, नर्सेज और पैरामेडिकल स्टाफ ही बैठते हैं.

इसे भी पढ़ेंः छपरा सदर अस्पताल का MP सिग्रीवाल ने किया निरीक्षण, कहा-200 अतिरिक्त बेड की होगी व्यवस्था

घोषणा के बाद भी ऑक्सीजन प्लांट खोलने का काम नही हुआ
राजद विधायक ने कहा कि सरकार का पूरा सिस्टम फेल है. मढ़ौरा के रेफरल अस्पताल में अभी तक आइसोलेशन वार्ड और ऑक्सीजन इत्यादि की सुविधा नहीं उपलब्ध कराई गई है. जिले के सदर अस्पताल एवं सभी रेफरल अस्पतालों में सरकार की घोषणा के बाद भी ऑक्सीजन प्लांट खोलने की दिशा में कोई काम नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी अस्पतालों में डाक्टरों का घोर अभाव है. नई नियुक्तियों के लिए कोई पहल नहीं की जा रही.

मुख्यमंत्री का इकबाल समाप्त
विधायक श्री राय ने नीतीश तरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अधिकारी सरकार का भी नहीं सुन रहे. मुख्यमंत्री का इकबाल समाप्त हो चुका है. मुख्यमंत्री जी थक चुके है अब तो उन्हें कोई अधिकारी भी नहीं सुन रहा है. जब कोई नहीं सुने तो इस्तीफा दे देना चाहिए.

"आज हमारे नेता लालू यादव की ही देन है की दरियापुर रेल चक्का कारखाना से ऑक्सीजन का भी उत्पादन हो रहा है. लेकिन केंद्र और राज्य सरकार सारण जिला के लिए ऑक्सीजन नहीं दे रही है. जबकि इस प्लांट पर सारण का हक बनता है. सारण को उत्पादन का 30 प्रतिशत ऑक्सीजन मिलना चाहिए". जितेंद्र कुमार राय, मढ़ौरा के राजद विधायक

रोगी कल्याण समिति कार्यरत नही है.
उन्होंने कहा कि जिले के अधिकारी और सरकारी दल के नेताओं की चुप्पी बता रही है की सभी की मिलीभगत से जिले का स्वास्थ्य सिस्टम फेल हुआ है. जीतेंद्र राय ने कहा की जिले के किसी भी अस्पतालों में रोगी कल्याण समिति कार्यरत नही है. उनकी बैठके कागजों में कर ली जाती है. रोगी कल्याण समिति से रोगियों के हक की बातें नहीं कर केवल भ्रष्टाचार की बाते होती हैं.

छपरा: सरकार की नाकामियों के कारण जिले का स्वास्थ्य विभाग बीमार पड़ चुका है. प्रमंडल के ही निवासी है हमारे मंत्री फिर भी स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह फेल हो चुकी है. उक्त बातें मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कही हैं. उन्होंने कहा की सरकार पन्द्रह वर्षों से कुंभकर्णी निद्रा में सोई हुई है. जिले के अधिकांश एपीएचसी और सब सेंटर मृतप्राय हो चुके हैं. आज तक उनका भवन भी नहीं बना और ना ही कभी उसमें डॉक्टर, नर्सेज और पैरामेडिकल स्टाफ ही बैठते हैं.

इसे भी पढ़ेंः छपरा सदर अस्पताल का MP सिग्रीवाल ने किया निरीक्षण, कहा-200 अतिरिक्त बेड की होगी व्यवस्था

घोषणा के बाद भी ऑक्सीजन प्लांट खोलने का काम नही हुआ
राजद विधायक ने कहा कि सरकार का पूरा सिस्टम फेल है. मढ़ौरा के रेफरल अस्पताल में अभी तक आइसोलेशन वार्ड और ऑक्सीजन इत्यादि की सुविधा नहीं उपलब्ध कराई गई है. जिले के सदर अस्पताल एवं सभी रेफरल अस्पतालों में सरकार की घोषणा के बाद भी ऑक्सीजन प्लांट खोलने की दिशा में कोई काम नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी अस्पतालों में डाक्टरों का घोर अभाव है. नई नियुक्तियों के लिए कोई पहल नहीं की जा रही.

मुख्यमंत्री का इकबाल समाप्त
विधायक श्री राय ने नीतीश तरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अधिकारी सरकार का भी नहीं सुन रहे. मुख्यमंत्री का इकबाल समाप्त हो चुका है. मुख्यमंत्री जी थक चुके है अब तो उन्हें कोई अधिकारी भी नहीं सुन रहा है. जब कोई नहीं सुने तो इस्तीफा दे देना चाहिए.

"आज हमारे नेता लालू यादव की ही देन है की दरियापुर रेल चक्का कारखाना से ऑक्सीजन का भी उत्पादन हो रहा है. लेकिन केंद्र और राज्य सरकार सारण जिला के लिए ऑक्सीजन नहीं दे रही है. जबकि इस प्लांट पर सारण का हक बनता है. सारण को उत्पादन का 30 प्रतिशत ऑक्सीजन मिलना चाहिए". जितेंद्र कुमार राय, मढ़ौरा के राजद विधायक

रोगी कल्याण समिति कार्यरत नही है.
उन्होंने कहा कि जिले के अधिकारी और सरकारी दल के नेताओं की चुप्पी बता रही है की सभी की मिलीभगत से जिले का स्वास्थ्य सिस्टम फेल हुआ है. जीतेंद्र राय ने कहा की जिले के किसी भी अस्पतालों में रोगी कल्याण समिति कार्यरत नही है. उनकी बैठके कागजों में कर ली जाती है. रोगी कल्याण समिति से रोगियों के हक की बातें नहीं कर केवल भ्रष्टाचार की बाते होती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.