ETV Bharat / state

नक्सली स्थापना दिवस को लेकर रेड अलर्ट, छपरा में सभी स्टेशनों पर जांच अभियान तेज - Dog Squad

नक्सलियों के स्थापना दिवस (Naxalite Foundation Day) सप्ताह (21 से 28 सितंबर) को लेकर पुलिस मुख्यालय ने प्रभावित जिलों को अलर्ट किया है. ऐसे में छपरा में रेलवे पुलिस की ओर से जांच अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय के अनुसार इस दौरान नक्सली हिंसक घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं.

http://10.10.50.75//bihar/21-September-2021/bhsarrailwaynejaarikiyaaredelrteidbh10022_21092021183705_2109f_1632229625_990.jpg
http://10.10.50.75//bihar/21-September-2021/bhsarrailwaynejaarikiyaaredelrteidbh10022_21092021183705_2109f_1632229625_990.jpg
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 10:17 PM IST

छपरा: उग्रवादी संगठनों की ओर से नक्सली स्थापना दिवस (Naxalite Foundation Day) मनाया जाएगा. ऐसे में किसी भी हमले की आशंका को देखते हुए बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा की दृष्टि से रेड अलर्ट (Red alert) जारी कर दिया गया है. सारण (Saran) जिले के छपरा (Chapra) में भी सभी स्टेशनों पर जांच अभियान तेज कर दिया गया है. हर जगह चेकिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ें: खुलासा: BJP विधायक के भाई की निकली AK-47,188 कारतूस भी मिले

राजकीय रेलवे पुलिस और आरपीएफ संयुक्त रूप से चेकिंग में जुटी हुई है. मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अंतर्गत छपरा जंक्शन समेत कई रेलवे स्टेशनों पर एक साथ कार्रवाई की गई. ट्रेन के अंदर, प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, टिकट घर और बुकिंग काउंटर समेत सभी जगहों पर यह कार्रवाई लगातार जारी है.

स्टेशनों पर जांच अभियान तेज

मंगलवार की इस कार्रवाई में विशेष रुप से श्वान दस्ते (Dog Squad) की मदद ली जा रही है. स्टेशन परिसर, रेलवे लाइनों, ट्रेनों के अंदर और आसपास के इलाकों की सघन तलाशी और छापेमारी का काम किया जा रहा है. स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे की मदद से सभी जगहों पर निगाह रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: लग्जरी कार.. हाथ में तमंचा.. सेल्फी मोड में कर रहे थे 'शूट', वीडियो वायरल

जांच अभियान के दौरान छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली गाड़ी सं-02554, वैशाली एक्सप्रेस 02565, बिहार संपर्क क्रांति, 03019 काठगोदाम एक्सप्रेस, 02553 वैशाली एक्सप्रेस में संयुक्त रूप से सघन चेकिंग कराई गई. इन सभी ट्रेनों में कुछ भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है. फिलहाल स्थापना दिवस को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट मोड पर है स्थिति पर बराबर नजर रखी जा रही है. विशेषकर वैसी रेलवे लाइनों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है, जो नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से होकर गुजरती है.

आपको बताएं कि नक्सलियों के स्थापना दिवस सप्ताह (21 से 28 सितंबर) को लेकर पुलिस मुख्यालय ने प्रभावित जिलों को अलर्ट किया है. साथ ही रेलवे को भी सतर्क रहने को कहा गया है. जिलों को भेजे गए अलर्ट में कहा गया है कि इस दौरान नक्सली रेलवे के साथ-साथ अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकते हैं.

छपरा: उग्रवादी संगठनों की ओर से नक्सली स्थापना दिवस (Naxalite Foundation Day) मनाया जाएगा. ऐसे में किसी भी हमले की आशंका को देखते हुए बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा की दृष्टि से रेड अलर्ट (Red alert) जारी कर दिया गया है. सारण (Saran) जिले के छपरा (Chapra) में भी सभी स्टेशनों पर जांच अभियान तेज कर दिया गया है. हर जगह चेकिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ें: खुलासा: BJP विधायक के भाई की निकली AK-47,188 कारतूस भी मिले

राजकीय रेलवे पुलिस और आरपीएफ संयुक्त रूप से चेकिंग में जुटी हुई है. मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अंतर्गत छपरा जंक्शन समेत कई रेलवे स्टेशनों पर एक साथ कार्रवाई की गई. ट्रेन के अंदर, प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, टिकट घर और बुकिंग काउंटर समेत सभी जगहों पर यह कार्रवाई लगातार जारी है.

स्टेशनों पर जांच अभियान तेज

मंगलवार की इस कार्रवाई में विशेष रुप से श्वान दस्ते (Dog Squad) की मदद ली जा रही है. स्टेशन परिसर, रेलवे लाइनों, ट्रेनों के अंदर और आसपास के इलाकों की सघन तलाशी और छापेमारी का काम किया जा रहा है. स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे की मदद से सभी जगहों पर निगाह रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: लग्जरी कार.. हाथ में तमंचा.. सेल्फी मोड में कर रहे थे 'शूट', वीडियो वायरल

जांच अभियान के दौरान छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली गाड़ी सं-02554, वैशाली एक्सप्रेस 02565, बिहार संपर्क क्रांति, 03019 काठगोदाम एक्सप्रेस, 02553 वैशाली एक्सप्रेस में संयुक्त रूप से सघन चेकिंग कराई गई. इन सभी ट्रेनों में कुछ भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है. फिलहाल स्थापना दिवस को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट मोड पर है स्थिति पर बराबर नजर रखी जा रही है. विशेषकर वैसी रेलवे लाइनों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है, जो नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से होकर गुजरती है.

आपको बताएं कि नक्सलियों के स्थापना दिवस सप्ताह (21 से 28 सितंबर) को लेकर पुलिस मुख्यालय ने प्रभावित जिलों को अलर्ट किया है. साथ ही रेलवे को भी सतर्क रहने को कहा गया है. जिलों को भेजे गए अलर्ट में कहा गया है कि इस दौरान नक्सली रेलवे के साथ-साथ अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.