ETV Bharat / state

Republic Day 2022: 26 जनवरी को लेकर छपरा जंक्शन पर बरती जा रही विशेष चौकसी - etv bharat

26 जनवरी गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) को लेकर छपरा जंक्शन पर रेड अलर्ट (Red Alert at Chhapra Junction) है. आरपीएफ, जीआरपी और सीआईबी की संयुक्त टुकड़ी के द्वारा लगातार सभी ट्रेनों, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म और ट्रेनों के अंदर भी लगातार छापेमारी की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

छपरा जंक्शन पर रेड अलर्ट
छपरा जंक्शन पर रेड अलर्ट
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 7:33 PM IST

सारण: बिहार के सारण में 26 जनवरी को लेकर रेड अलर्ट (Alert on 26 January in Saran) है. रेल प्रशासन, आरपीएफ और जीआरपी लगातार चौकसी बरत रहे हैं. किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. गौरतलब है कि 26 जनवरी के अवसर पर सुरक्षा के मद्देनजर पूरे देश में लागू रेड अलर्ट के चलते यह कार्रवाई की गई है. छपरा जंक्शन पर स्निफर डॉग और तीसरी आंख की मदद से लगातार चौकसी बरती जा रही है.

ये भी पढ़ें- Republic Day 2022: राष्ट्रीय पर्व पर आतंक का साया! सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी

आरपीएफ, जीआरपी और सीआईबी की संयुक्त टुकड़ी के द्वारा लगातार सभी ट्रेनों, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म और ट्रेनों के अंदर भी लगातार छापेमारी की जा रही है. इस कार्य में स्निफर डॉग की भी मदद ली जा रही है. वहीं, छपरा जंक्शन के चप्पे-चप्पे पर कैमरों की मदद से निगाह रखी जा रही है. गौरतलब है कि इसी क्रम में आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में बड़े पैमाने पर शराब पकड़ी गई थी. इसके साथ ही यात्रियों को जागरूक करने के लिए सूचना तंत्र और माइकिंग के माध्यम से भी लगातार यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है.

सारण में 26 जनवरी को लेकर अलर्ट

किसी भी संदिग्ध वस्तु को ना छुये और किसी का भी दिया हुआ कोई खाद्य पदार्थ ना खाएं. यह चेकिंग अभियान तीनों शिफ्ट में चलाया जा रहा है. आरपीएफ और जीआरपी के प्रभारी लगातार सारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं. इस बात की जानकारी देते हुए आरपीएफ छपरा जंक्शन के प्रभारी अनिरुद्ध राय ने बताया कि ''26 जनवरी के मद्देनजर प्रशासनिक आदेश के अनुसार आरपीएफ, जीआरपी और सीआईबी के स्टाफ के साथ मिलकर संयुक्त रूप से चेकिंग कर रहे हैं. रेड अलर्ट के कारण हम लगातार ट्रेनों की सुरक्षा में पूरी तरह से तत्पर हैं.''

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण: बिहार के सारण में 26 जनवरी को लेकर रेड अलर्ट (Alert on 26 January in Saran) है. रेल प्रशासन, आरपीएफ और जीआरपी लगातार चौकसी बरत रहे हैं. किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. गौरतलब है कि 26 जनवरी के अवसर पर सुरक्षा के मद्देनजर पूरे देश में लागू रेड अलर्ट के चलते यह कार्रवाई की गई है. छपरा जंक्शन पर स्निफर डॉग और तीसरी आंख की मदद से लगातार चौकसी बरती जा रही है.

ये भी पढ़ें- Republic Day 2022: राष्ट्रीय पर्व पर आतंक का साया! सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी

आरपीएफ, जीआरपी और सीआईबी की संयुक्त टुकड़ी के द्वारा लगातार सभी ट्रेनों, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म और ट्रेनों के अंदर भी लगातार छापेमारी की जा रही है. इस कार्य में स्निफर डॉग की भी मदद ली जा रही है. वहीं, छपरा जंक्शन के चप्पे-चप्पे पर कैमरों की मदद से निगाह रखी जा रही है. गौरतलब है कि इसी क्रम में आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में बड़े पैमाने पर शराब पकड़ी गई थी. इसके साथ ही यात्रियों को जागरूक करने के लिए सूचना तंत्र और माइकिंग के माध्यम से भी लगातार यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है.

सारण में 26 जनवरी को लेकर अलर्ट

किसी भी संदिग्ध वस्तु को ना छुये और किसी का भी दिया हुआ कोई खाद्य पदार्थ ना खाएं. यह चेकिंग अभियान तीनों शिफ्ट में चलाया जा रहा है. आरपीएफ और जीआरपी के प्रभारी लगातार सारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं. इस बात की जानकारी देते हुए आरपीएफ छपरा जंक्शन के प्रभारी अनिरुद्ध राय ने बताया कि ''26 जनवरी के मद्देनजर प्रशासनिक आदेश के अनुसार आरपीएफ, जीआरपी और सीआईबी के स्टाफ के साथ मिलकर संयुक्त रूप से चेकिंग कर रहे हैं. रेड अलर्ट के कारण हम लगातार ट्रेनों की सुरक्षा में पूरी तरह से तत्पर हैं.''

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.