ETV Bharat / state

राष्ट्रीय जन जन पार्टी ने जनसभा का किया आयोजन, कहा- बिहार बदलने के लिए आगे आएं युवा - public meeting

जिले के पुछरी में राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अघ्यक्ष आशुतोष कुमार ने मंगलवार को जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को सम्बोधित करते हुए आशुतोष कुमार ने कहा कि बिहार बदलने के लिए युवाओं को जगना होगा.

saran
सारण
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 10:12 PM IST

सारण: जिले के पुछरी में राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अघ्यक्ष आशुतोष कुमार ने मंगलवार को जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को सम्बोधित करते हुए आशुतोष कुमार ने कहा कि बिहार बदलने के लिए युवाओं को जगना होगा. उन्होंने कहा कि कोई दूसरा राज्य या दुसरे ग्रह का युवा बिहार में बदलाव नहीं लाएगा.

युवा चाहें तो बदल सकते हैं इतिहास
जनसभा में राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अघ्यक्ष ने कहा कि बिहार में युवाओं की तदात साढ़े छह करोड़ है. युवा चाहे तो इस भ्रष्ट सरकार, भ्रष्ट शासन और भ्रष्ट नेताओं को हटा सकता है. उन्होंने कहा कि युवाओं को जरूरत है कि वैसे पार्टी को चुने जो ऊंच-नीच, जात-पात,अगड़ा-पिछड़ा की बात छोड़ विकासवाद की राजनीति करे. बिहार के लोग आज जिन्दगी जीने के लिए संर्घष कर रहे हैं.

जागरुक होकर चुने सही नेता
आशुतोष कुमार ने कहा कि सरकार लोगों को टुकड़ों मे बांट कर फिर से सत्ता पर काबिज होने का कुचक्र रच कर लोगों को ठगने का प्रयास कर रही है. जिससे सभी को सतर्क रहना होगा. उन्होंने कहा कि इस परिर्वतन के लिए 45 दिन बांकी है. ऐसे में लोगो को जागरूक होकर सही नेता को चुनना चाहिए. लोग ऐसी पार्टी को चुने जो बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार और अपराध पर अंकुश लगाकर बिहार को अद्योग और आईटी का हब बनाए. बिहार के युवाओं का कायाकल्प कर सके. कार्यक्रम की अघ्यक्षता सतीश कुमार टुन्ना ने की.

सारण: जिले के पुछरी में राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अघ्यक्ष आशुतोष कुमार ने मंगलवार को जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को सम्बोधित करते हुए आशुतोष कुमार ने कहा कि बिहार बदलने के लिए युवाओं को जगना होगा. उन्होंने कहा कि कोई दूसरा राज्य या दुसरे ग्रह का युवा बिहार में बदलाव नहीं लाएगा.

युवा चाहें तो बदल सकते हैं इतिहास
जनसभा में राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अघ्यक्ष ने कहा कि बिहार में युवाओं की तदात साढ़े छह करोड़ है. युवा चाहे तो इस भ्रष्ट सरकार, भ्रष्ट शासन और भ्रष्ट नेताओं को हटा सकता है. उन्होंने कहा कि युवाओं को जरूरत है कि वैसे पार्टी को चुने जो ऊंच-नीच, जात-पात,अगड़ा-पिछड़ा की बात छोड़ विकासवाद की राजनीति करे. बिहार के लोग आज जिन्दगी जीने के लिए संर्घष कर रहे हैं.

जागरुक होकर चुने सही नेता
आशुतोष कुमार ने कहा कि सरकार लोगों को टुकड़ों मे बांट कर फिर से सत्ता पर काबिज होने का कुचक्र रच कर लोगों को ठगने का प्रयास कर रही है. जिससे सभी को सतर्क रहना होगा. उन्होंने कहा कि इस परिर्वतन के लिए 45 दिन बांकी है. ऐसे में लोगो को जागरूक होकर सही नेता को चुनना चाहिए. लोग ऐसी पार्टी को चुने जो बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार और अपराध पर अंकुश लगाकर बिहार को अद्योग और आईटी का हब बनाए. बिहार के युवाओं का कायाकल्प कर सके. कार्यक्रम की अघ्यक्षता सतीश कुमार टुन्ना ने की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.