छपराः बिहार सरकार के छपरा जिला परिषद में नियुक्त जूनियर इंजीनियर शंभूनाथ सिंह (Raid on Chapra Jila Parishad Junior Engineer) के आवास और ऑफिस समेत 14 ठिकानों पर निगरानी विभाग की रेड पड़ी है. विजिलेंस विभाग की 14 सदस्यीय टीम ने छापा मारकर (Vigilance department raid In Chapra) आय से अधिक संपत्ति की सूचना पर कार्रवाई की है. शंभूनाथ सिंह के कार्यालय आवास और उनके पैतृक निवास पर एक साथ छापेमारी अभी भी जारी है. वहीं सारण जिले के गरखा प्रखंड के मोतीराजपुर के रहने वाले जेई शंभू नाथ सिंह के पास से अकूत संपत्ति के कागजात बरामद हुए हैं.
यह भी पढ़ें- छपरा में JE शंभूनाथ सिंह के 14 ठिकानों पर विजिलेंस डिपार्टमेंट की एक साथ छापेमारी
नकद, चांदी और सोना बरामदः बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह 10.30 बजे विजिलेंस की टीम ने एक्शन लेते हुए छापा मारा है. टीम में करीब 4 डीएसपी स्तर के अधिकारी, दो इंस्पेक्टर रैंक के ऑफिसर समेत कुल 14 कर्मचारी हैं. छपरा के गरखा प्रखंड स्थित मोतीराजपुर के भव्य आवास पर चार लाख रुपये नकद, आधा किलो चांदी, ढाई सौ ग्राम सोना एवं 4.25 करोड़ के जमीन के कागजात भी आर्थिक अपराध इकाई के हाथ लगे हैं. छपरा के उनके सरकारी आवास पर चल रही छापेमारी में लगभग 14 पासबुक और कई चेकबुक भी बरामद किए गए हैं, जिसमें लाखों रुपए निवेश किए गए हैं. इसके साथ ही 18 बैंक अकाउंट तथा तीन एलआईसी में निवेश के कागजात भी मिले हैं.
अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारीः छपरा के कार्यालय और आवास पटना और छपरा के गरखा में भी छापेमारी जारी है. इस छापेमारी में जेई की अकूत संपत्तियों का पता चला है. अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिली है. उनके कई ठिकानों पर अभी भी छापेमारी चल रही है. छपरा के आवास और कार्यालय पर छापेमारी का कार्य पूरा हो चुका है. लेकिन छपरा के गरखा स्थित पैतृक निवास पर अभी भी छापेमारी चल रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP