छपरा में विभिन्न मांगों को लेकर युवा राजद का प्रदर्शन, CM नीतीश का पुतला फूंका - rjd protest
छपरा में विपक्षी विधायकों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ युवा राजद ने प्रदर्शन किया. आक्रोशित राजद कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सारण: छपरा में बढ़ते अपराध, बेरोजगारी, महंगाई और विधानसभा में विधायकों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर प्रदर्शन किया गया. सारण जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में शहर के नगरपालिका चौक पर सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया. पुतला दहन के दौरान आक्रोशित राजद कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी नाकामी को छुपा रहे हैं. सदन के अंदर और सड़कों पर शांति पूर्वक तरीके से आंदोलन कर रहे लोगों की आवाज को पुलिसिया दमनात्मक कार्रवाई से दबाने की कोशिश कर रहे हैं, जो स्वास्थ्य लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है. उन्होंने कहा कि राजद कार्यकार्यकर्ता नीतीश कुमार के हर हथकंडे का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: पहली बार सदन में बना इतिहास, पुलिस घुसी...स्पीकर से भिड़े मंत्री...14 विधेयक पास
बता दें कि बिहार विधानसभा में बिहार सशस्त्र पुलिस बल विधेयक और मंगलवार को विधानसभा में हुई घटना के विरोध में पूरे राज्य में विपक्षी पार्टियों ने प्रदर्शन किया है. सीपीआई माले, आरजेडी, कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे बिहार में विरोध प्रदर्शन किया है.