सारणः छपरा में एनआरसी के विरोध में गुरुवार को बिहार बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर आगजनी भी किया. हालांकि शहर में बिहार बंद का कोई खास असर देखने को नहीं मिला क्योंकि स्कूल और कॉलेज खुले रहे. वहीं, कार्यालयों में भी उपस्थिति सामान्य रही.
जबरन बंद करवाई दुकानें
करीब 1 घंटे तक शहर के नगर पालिका चौक पर प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया. साथ ही सरकार विरोधी नारे लगाए. बता दें कि वाम दलों ने नगर पालिका चौक पर प्रदर्शन करने के बाद शहर के सभी इलाकों में जुलूस निकाला और जबरदस्ती दुकानों को बंद करवाया. प्रदर्शन में जाप और एसएफआई के कार्यकर्ता भी शामिल थे.
सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था
शहर में बिहार बंद के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी. जहां सभी मुख्य चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. वहीं, विरोध के दौरान जामिया मिलिया में हुए लाठी चार्ज की प्रदर्शनकारियों ने कड़ी निंदा की.