सारणः जिले में लॉकडाउन में भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ बदमाश आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन पुलिस इन पर लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है. ताजा मामले में गुरुवार अहले सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भून दिया गया. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
टाउन थाना क्षेत्र का मामला
घटना छपरा के टाउन थाना क्षेत्र के रोजा इलाके की है. जहां तेजस्वी आईटीआई के पास घटना को अंजाम दिया गया. मृतक की पहचान परसा प्रखंड के शंकर डीह गांव निवासी राम दास राम के बेटे हरेंद्र कुमार राम के रूप में हुई है. घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से चलते बने.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. जिसके बाद पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.
जमीन को लेकर हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार रोजा इलाके में हरेंद्र अपना घर बनवा रहा था. उसकी देखरेख के लिए वहां जाया करता था. एक सप्ताह पहले एक जमीन को लेकर किसी से उसका विवाद हुआ था.