सारण (छपरा): छपरा में आज चिराग पासवान कृष्णा चौधरी के आवास पहुंचे. उनके और उनके परिवार को सांत्वना दी. चिराग पासवान के पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया. चिराग पासवान को देखते ही विश्वजीत उर्फ प्रियांशु की मां दहाड़ मार कर रोने लगी. चिराग पासवान के पैर में गिर गई. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे की हत्या हो गई है. लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है.
हम लोग बहुत गरीब आदमी हैं. हम लोग को बराबर धमकी मिल रही है कि केस उठा लो, वरना तुम लोग को भी बर्बाद कर देंगे. हमें इंसाफ दिलाएं. उन्होंने कहा कि इस मामले में नामजद अभियुक्त बनाया गया है, लेकिन उसके बाद भी अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें- पटना में TET अभ्यर्थियों पर बरसीं पुलिस की लाठियां, शिक्षक नियोजन की कर रहे थे मांग
भावुक हुए चिराग पासवान
मां और अन्य लोगों को विलाप करता देख चिराग पासवान भी काफी भावुक हो गए. उन्होंने छपरा के एसपी संतोष कुमार से फोन पर बात की. अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा कि यह बहुत आश्चर्य की बात है कि नामजद अभियुक्त होने के बाद भी वह अभी बाहर घूम रहा है.
प्रियांशु के पिता कृष्णा चौधरी ने कहा कि अभी तक सभी हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं.
डीआईजी से करेंगे बातचीत
चिराग पासवान ने कहा कि इस मामले में डीआईजी मनु महाराज और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो कि गृहमंत्री भी हैं, उनसे भी इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कहेंगे. चिराग पासवान आज जलालपुर भी गए. रूपेश कुमार के परिजनों से भी मिले और छपरा लौटने के बाद श्यामचक स्थित प्रियांशु के घर गए.
ये भी पढ़ें- रूपेश हत्याकांड से गरमाई सियासत, तेजस्वी बोले- बिहार पुलिस बकरा खोज रही है?
एक छात्र की हो गई थी हत्या
गौरतलब है कि 10 से 15 दिन पहले छपरा में प्रियांशु नामक एक छात्र की हत्या कर दी गई थी. आरोप है कि उनके दोस्तों ने ही हत्या की थी. उसे सिर में दो गोली मारी गई थी. इलाज के दौरान पटना में उनकी मौत हो गई थी. अभी तक किसी की भी इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. जबकि परिवार वालों ने नामजद FIR कराई है.