सारण: जिले की पुलिस ने एक बड़े वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 बाईक बरामद किया है. वहीं, इस गिरोह के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक कट्टा और 3 कारतूस बरामद किया गया है.
बताया जा रहा है कि जिले में आईसीआईसीआई बैंक कचहरी रोड के पास जब पुलिस ने बाईक से जा रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोका तो उसने गाड़ी की स्पीड बढ़ाक तेजी से भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने खदेड़कर उसे पकड़ा. युवक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास बाजार के रहने वाले विक्की कुमार के रूप में हुई.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर कई अपराधियों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार युवक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो बाईकों की चोरी करता है. वहीं, पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कई अन्य अपराधियों के नाम लिए जो उसके साथ चोरी के धंधे में शामिल थे. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजू राय, टुटु राय, मदन राय, कालीचरण, पिंटू कुमार, सरोज कुमार और नन्दजी शाह को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इन गिरफ्तार अपराधियों के पास से 13 चोरी की बाईक, कट्टे और कारतूस भी बरामद किए गए.
कई कांडों में पुलिस को थी इनकी तलाश
इसके अलावे बता दें कि विक्की कुमार गुप्ता सिवान नगर थाना और भगवान बाहर थाने में कई कांड में वांछित अपराधी है. वहीं राजू राय का भी आपराधिक इतिहास रहा है. कोपा थाना में भी दर्ज मामलो में छपरा पुलिस को इसकी तलाश थी. राजू पर मद्द निषेध और उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी में नगर थाना अध्य्क्ष विमल कुमार सिंह, विकास कुमार, रतन कुमात अमरेंद्र कुमार, देवानन्द कुमार, राजीव कुमार, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार की अहम भूमिका रही.