ETV Bharat / state

सारण में पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की 13 बाइक के साथ देसी कट्टा बरामद

जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाईक चोरी गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इन अपराधियों के पास से चोरी के 13 बाईक बरामद किए गए हैं. पुलिस को इन गिरफ्तार अपराधियों की कई मामले में तलाश थी .

Police exposed vehicle thief gang in Saran
चोरी की गई गाड़ी को पुलिस ने किया बरामद
author img

By

Published : May 31, 2020, 6:52 PM IST

सारण: जिले की पुलिस ने एक बड़े वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 बाईक बरामद किया है. वहीं, इस गिरोह के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक कट्टा और 3 कारतूस बरामद किया गया है.

बताया जा रहा है कि जिले में आईसीआईसीआई बैंक कचहरी रोड के पास जब पुलिस ने बाईक से जा रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोका तो उसने गाड़ी की स्पीड बढ़ाक तेजी से भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने खदेड़कर उसे पकड़ा. युवक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास बाजार के रहने वाले विक्की कुमार के रूप में हुई.

Police exposed vehicle thief gang in Saran
पुलिस ने किया बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर कई अपराधियों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार युवक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो बाईकों की चोरी करता है. वहीं, पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कई अन्य अपराधियों के नाम लिए जो उसके साथ चोरी के धंधे में शामिल थे. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजू राय, टुटु राय, मदन राय, कालीचरण, पिंटू कुमार, सरोज कुमार और नन्दजी शाह को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इन गिरफ्तार अपराधियों के पास से 13 चोरी की बाईक, कट्टे और कारतूस भी बरामद किए गए.

Police exposed vehicle thief gang in Saran
बरामद बाईक

कई कांडों में पुलिस को थी इनकी तलाश
इसके अलावे बता दें कि विक्की कुमार गुप्ता सिवान नगर थाना और भगवान बाहर थाने में कई कांड में वांछित अपराधी है. वहीं राजू राय का भी आपराधिक इतिहास रहा है. कोपा थाना में भी दर्ज मामलो में छपरा पुलिस को इसकी तलाश थी. राजू पर मद्द निषेध और उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी में नगर थाना अध्य्क्ष विमल कुमार सिंह, विकास कुमार, रतन कुमात अमरेंद्र कुमार, देवानन्द कुमार, राजीव कुमार, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार की अहम भूमिका रही.

सारण: जिले की पुलिस ने एक बड़े वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 बाईक बरामद किया है. वहीं, इस गिरोह के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक कट्टा और 3 कारतूस बरामद किया गया है.

बताया जा रहा है कि जिले में आईसीआईसीआई बैंक कचहरी रोड के पास जब पुलिस ने बाईक से जा रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोका तो उसने गाड़ी की स्पीड बढ़ाक तेजी से भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने खदेड़कर उसे पकड़ा. युवक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास बाजार के रहने वाले विक्की कुमार के रूप में हुई.

Police exposed vehicle thief gang in Saran
पुलिस ने किया बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर कई अपराधियों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार युवक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो बाईकों की चोरी करता है. वहीं, पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कई अन्य अपराधियों के नाम लिए जो उसके साथ चोरी के धंधे में शामिल थे. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजू राय, टुटु राय, मदन राय, कालीचरण, पिंटू कुमार, सरोज कुमार और नन्दजी शाह को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इन गिरफ्तार अपराधियों के पास से 13 चोरी की बाईक, कट्टे और कारतूस भी बरामद किए गए.

Police exposed vehicle thief gang in Saran
बरामद बाईक

कई कांडों में पुलिस को थी इनकी तलाश
इसके अलावे बता दें कि विक्की कुमार गुप्ता सिवान नगर थाना और भगवान बाहर थाने में कई कांड में वांछित अपराधी है. वहीं राजू राय का भी आपराधिक इतिहास रहा है. कोपा थाना में भी दर्ज मामलो में छपरा पुलिस को इसकी तलाश थी. राजू पर मद्द निषेध और उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी में नगर थाना अध्य्क्ष विमल कुमार सिंह, विकास कुमार, रतन कुमात अमरेंद्र कुमार, देवानन्द कुमार, राजीव कुमार, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार की अहम भूमिका रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.