ETV Bharat / state

बक्सर से लापता AGM का 6 दिनों बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, परिजन अनहोनी से चिंतित - पुलिस

लापता सुब्रत किशोर पांडेय का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. 6 जुलाई की शाम से वो लापता हैं. बता दें कि बिहार राज्य खाद्य निगम बक्सर में सुब्रत एजीएम के पद पर कार्यरत हैं.

लापता सुब्रत का अबतक नहीं मिला कोई सुराग
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 8:31 PM IST

सारण: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के गृह जिले से किसी अधिकारी के लापता होने का मामला सामने आया है. एक सप्ताह गुजर जाने के बावजूद भी बक्सर की पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंची है. बता दें कि बिहार राज्य खाद्य निगम बक्सर में एजीएम के पद पर स्थापित सुब्रत किशोर पांडेय विगत 6 जुलाई की शाम से लापता हैं.

लापता सुब्रत का नहीं मिला कोई सुराग
लापता सुब्रत किशोर पांडेय के पिता संतोष कुमार पांडेय ने कहा है कि विगत 6 जुलाई की रात 9 बजे उनका फोन आया था. बातचीत के दौरान सुब्रत ने कहा कि वो बक्सर से छपरा के लिए निकल गए हैं. लेकिन सुबह तक घर नहीं पहुंचे. इस बारे में रिश्तेदार सहित कई लोगों से पूछताछ की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली.

जानकारी देते एजीएम के पिता

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
परेशान होकर सुब्रत के पिता ने बक्सर के नगर थाने में लिखित आवेदन दिया. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथों कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि सुब्रत सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के छित्रवलिया गांव के रहने वाले हैं.

धान घोटाले को लेकर कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
मालूम हो कि बिहार राज्य खाद्य निगम बक्सर में विगत 2011 से लेकर 2014 के बीच धान घोटाला हुआ था. इसमें निगम और एफसीआई की नकारात्मक भूमिका के बाद वर्ष 2019 में कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. कई मिलर और गोदाम मालिकों पर इसकी गाज गिर सकती है.

सारण: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के गृह जिले से किसी अधिकारी के लापता होने का मामला सामने आया है. एक सप्ताह गुजर जाने के बावजूद भी बक्सर की पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंची है. बता दें कि बिहार राज्य खाद्य निगम बक्सर में एजीएम के पद पर स्थापित सुब्रत किशोर पांडेय विगत 6 जुलाई की शाम से लापता हैं.

लापता सुब्रत का नहीं मिला कोई सुराग
लापता सुब्रत किशोर पांडेय के पिता संतोष कुमार पांडेय ने कहा है कि विगत 6 जुलाई की रात 9 बजे उनका फोन आया था. बातचीत के दौरान सुब्रत ने कहा कि वो बक्सर से छपरा के लिए निकल गए हैं. लेकिन सुबह तक घर नहीं पहुंचे. इस बारे में रिश्तेदार सहित कई लोगों से पूछताछ की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली.

जानकारी देते एजीएम के पिता

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
परेशान होकर सुब्रत के पिता ने बक्सर के नगर थाने में लिखित आवेदन दिया. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथों कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि सुब्रत सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के छित्रवलिया गांव के रहने वाले हैं.

धान घोटाले को लेकर कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
मालूम हो कि बिहार राज्य खाद्य निगम बक्सर में विगत 2011 से लेकर 2014 के बीच धान घोटाला हुआ था. इसमें निगम और एफसीआई की नकारात्मक भूमिका के बाद वर्ष 2019 में कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. कई मिलर और गोदाम मालिकों पर इसकी गाज गिर सकती है.

Intro:MOJO KIT NUMBER:-577
SLUG:-BUXER SE FCI KE AGM LAPTA
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/SARAN/BIHAR

Anchor:-एक ओर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार व पुलिस विभाग के मुखिया गुप्तेश्वर पाण्डेय राज्य में सुशासन का दावा करते हुए अमन चैन की बात करते हैं लेकिन डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय के गृह जिले से किसी अधिकारी का लापता होने का मामला सामने आया है लेकिन एक सप्ताह गुजर जाने के बावजूद बक्सर की पुलिस किसी नतीजे तक अभी नही पहुंची हो तो आम नागरिकों की बात करना बेमानी साबित होगी।

सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत छित्रवलिया गांव के खुदगढ़वा टोले निवासी सह छपरा व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता संतोष कुमार पाण्डेय के पुत्र सह बिहार राज्य खाद्य निगम बक्सर में एजीएम के पद पर पदस्थापित सुब्रत किशोर पाण्डेय विगत 6 जुलाई की देर शाम से ही बक्सर से लापता हो गए है।




Body:लापता सुब्रत किशोर पाण्डेय के पिता संतोष कुमार पाण्डेय का कहना हैं कि विगत 6 जुलाई को देर शाम लगभग 9 बजे उसका फोन आया था और कहा था कि बक्सर से छपरा के लिए निकल गया हूं लेकिन सुबह तक घर नही आया तो मैंने अपने रिश्तेदार सहित कई लोगों से पूछताछ किया लेकिन कोई जानकारी नही मिली।

उसके बाद मैंने बक्सर जाकर नगर थाने में एक लिखित आवेदन देकर वापस लौट गया हूँ लेकिन वहां की पुलिस जांच कर रही हैं हालांकि इस मामलें में पुलिस का सहयोग तो मिल रहा हैं इसके बावजूद अभी तक मेरे बेटे का कोई सुराग नही लगा है।
हालांकि लापता होने के मामलें में एजीएम के पिता द्वारा बक्सर के नगर थाने में जो आवेदन दिया गया हैं उसमें अपहरण की आशंका ब्यक्त की गई हैं।

byte:-संतोष कुमार पाण्डेय, लापता एजीएम के पिता सह वरीय अधिवक्ता, सारण


Conclusion:मालूम हो कि बिहार राज्य खाद्य निगम बक्सर में विगत 2011, 12 से लेकर 2014 के बीच हुए धान घोटाले में निगम व एफसीआई की नकारात्मक भूमिका के बाद वर्ष 2019 में इस गोरखधंधे में शामिल कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई हैं जिसमें कई मिलर व गोदाम मालिकों पर इसकी गाज गिर सकती हैं।

धान के बदलें चावल का घोटालें कि जांच अपर समाहर्ता ( विभागीय जांच ) ने भी अपने जांच में पाया था कि सीएमआर चावल प्राप्त करने में एफसीआई की भूमिका नकारात्मक रही थी।

परिजनों का कहना हैं कि 6 जुलाई की मध्य रात्रि को लगभग 9 बजे पिता व पत्नी से कॉल कर के इतना ही बोले थे कि हम छपरा आ रहे है लेकिन यह नही बताया कि बस से आ रहे है या ट्रेन से। हालांकि उनके करीबी दूसरे एजीएम नवीन कुमार को जानकारी होगी कि वे छपरा के लिए चले है तो कैसे चले है।

लपट होने के बाद एजीएम की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा हैं छः माह के छोटे से मासूम को गले लगा कर बार बार रो रही हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.