सारण: विगत 4 वर्षों से सारण, उड़ीसा और अन्य राज्यों में लूट एवं सुपारी हत्या की घटना को अंजाम दे रहे कुख्यात अन्तर्राजीय गिरोह के अपराधी (Interstate Gang Criminals)और उसके तीन साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Police Arrested) किया. गिरफ्तार शातिर अपराधी राजेश सिंह के ऊपर कई राज्यों में दो दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. अपराधियों के पास से पिस्टल, जिंदा कारतूस सहित अन्य सामग्री बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें- गैंगवार में अपराधी गुड्डू मियां की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
बता दें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी विशेष टीम का गठित की गयी थी. जोकि इनकी हर गतिविधि पर बड़ी बारीकी से नजर रख रही थी. गिरोह के सरगना राजेश सिंह अपने साथी धर्मेंद्र तिवारी, हर्षित मिश्रा और नागमणि सिंह के साथ उड़ीसा की एक बैंक में लूट की घटना को अंजाम देकर आ रहे थे. ये लोग गौरा ओपी के रामपुर कन्हौली में केनरा बैंक लूटने के लिए योजना बना रहे थे. तभी विशेष टीम ने कुख्यात राजेश सिंह के साथ ही उसके अन्य तीन को झारखंड की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- पटना का गालीबाज ASI, पहले डंडे से मारता है फिर नॉनस्टॉप देता है गाली
इस गिरोह ने सीएसपी, बैंक, मोटरसाइकिल और पानापुर बंधन बैंक लूटने समेत 2 दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. राजेश सिंह महाराष्ट्र राज्य में पेट्रोल पंप से 87 लाख रुपए लूट कांड में भी शामिल रहा है. इस संदर्भ में महाराष्ट्र पुलिस को सूचित किया गया है. इनके पास से 4 पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस, 2 मोटरसाइकिल सहित अन्य सामग्री पुलिस ने बरामद की है.