सारण(मांझी): छपरा-सीवान मुख्यमार्ग पर दाउदपुर के समीप तेल लोडेड चार पहिया वाहन पलट गया. जिसमें लाखों रुपए मूल्य का सरसों तेल व रिफाइन का डिब्बा सड़क पर फट कर बह गया.
एकमा जा रहा था वाहन
प्राप्त जानकारी के अनुसार छपरा से एक मैजिक माल वाहक वाहन तेल लाद कर एकमा जा रहा था. तभी ओवर लोडिंग होने व तेज रफ्तार के कारण चालक अपना संतुलन खो दिया. जिसके बाद मैजिक वाहन सड़क पर पलट गया.
ये भी पढ़ें- अधीर रंजन के आरोप पर बोले शाह, 'टैगोर की कुर्सी पर मैं नहीं, नेहरू बैठे थे'
बाल-बाल बचे सवार
घटना में उस पर सवार चालक बाल-बाल बच गए. हालांकि उसे चोटें आई हैं. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वाहन को उठाया. उसके बाद नष्ट तेल के बचे शेष पैकिंग तेल को दूसरे वाहन पर लोडकर एकमा भिजवाया गया. वहीं पुलिस ने चालक से पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया.