सारण: जिले के हैजलउड विद्यालय के प्रांगण परिसर में आज भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक की गई. बैठक में पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की मदद करने का फैसला लिया गया. बैठक में सारण जिला पंचायत चुनाव के प्रभारी प्रदेश के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ही सर्वोपरि है और अगर कार्यकर्ता केवल ठान ले तो हर तरह के चुनाव में जीत संभव है.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने विस में बंद पड़े चीनी मिल पर उठाए सवाल, मंत्री के जवाब से नहीं हुए संतुष्ट
भाजपा समर्थित उम्मीदवारों का समर्थन
बैठक में प्रदेश महामंत्री एवं उत्खनन मंत्री जनक चमार ने कहा कि भाजपा जिला परिषद के सभी सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे तो पार्टी के सभी भाजपा समर्थित उम्मीदवार को जिताने का काम करेंगे. वहीं, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के बलबूते ही आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है और देश में एक मजबूत सरकार बनाने में कार्यकर्ताओं की ही भूमिका महत्वपूर्ण है. प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि हम भाजपा के ऐसे कार्यकर्ता हैं कि हर वक्त हर समय देश एवं देश हित के लिए तैयार रहते हैं जब जब देश पर कोई विपत्ति आई है तो भाजपा कार्यकर्ता मजबूती के साथ देश के साथ खड़े रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: 'नल-जल योजना' में लूट को लेकर विधानसभा गेट पर विपक्ष का हंगामा
पार्टी समर्थित उम्मीदवार ही चुनाव जीतेंगे
जपा के तरैया के विधायक एवं सत्ताधारी दल के उपमुख्य सचेतक जनक सिंह ने कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और बिहार में मजबूती के साथ खड़ी है एवं भाजपा कार्यकर्ता हर परिस्थिति से निपटने में सक्षम है. बिहार में भाजपा अब मजबूती के साथ खड़ी है. पंचायत चुनाव में निश्चित ही भाजपा समर्थित उम्मीदवार ही चुनाव जीतेंगे. भारतीय जनता पार्टी के सारण जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा सारण के 47 सीटों पर जिला परिषद में अपने समर्थित उम्मीदवार मैदान में उतारेगी और उन्हें जिताने का काम करेगी.