छपरा: राजस्थान के कोटा में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र लॉकडाउन के कारण फंस गए हैं. वहीं, उनके अभिभावक परेशान हो रहे हैं. इसी कारण से अभिभावकों ने कोटा बस भेजकर बच्चों को वापस बिहार बुलाने की नीतीश सरकार से अपील की है.
कोटा में रहने वाले छात्रों के अभिभावकों ने बताया कि इस लॉकडाउन के कारण उनके बच्चों के सामने खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है. लेकिन सीएम नीतीश कुमार कुछ भी नहीं कर रहे हैं. पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बसें भेजकर कोटा से बच्चों को वापस बुला लिया है. उसी तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कोटा बस भेजकर बच्चों के वापस बिहार ले आएं.
आरजेडी विधायक ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
बता दें कि इस विषय को लेकर राजनीति भी शुरु हो गई है. विपक्षी पार्टी सरकार का जमकर विरोध कर रही है. वहीं, बीजेपी के एक विधायक ने अपनी बेटी के लिए कोटा बस भेजकर वापस घर बुला लिया. जिसको लेकर विपक्षी दल मुख्यमंत्री पर जमकर हमला कर रहे हैं. इस मामले को लेकर छपरा महौरा के आरजेडी विधायक जितेंद्र कुमार राय ने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कोटा में सिर्फ अमीरों के बच्चे ही नहीं, गरीब भी अपने बच्चों को खेत बेचकर पढ़ाते हैं, ताकि वे अच्छा कर सके. लेकिन सरकार को उनके भविष्य की कोई चिंता नहीं है.