सारण: जाप संरक्षक सह पीडीए गठबंधन के सीएम फेस पप्पू यादव चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए परसा विधानसभा क्षेत्र के रहमत बालिका उच्च विद्यालय खेल मैदान पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी प्रत्याशी शैलेन्द्र कुमार राय के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में बदलाव की तेज बयार बह रही है. इस बार नीतीश सरकार की विदाई तय है.
'गरीबों के लिए प्रतिबद्ध'
जनसभा को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें पूरे बिहार में लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. इस बार एनडीए की सरकार की विदाई तय है. उन्होंने कहा कि मैं अपने मां-बाप से भी ज्यादा गरीबों से प्यार करता हूं. पप्पू यादव ने आगे कहा कि उनका पूरा जीवन गरीब और वंचितों के लिए समर्पित है. उन्होंने कहा कि जब बिहार बाढ़ और कोरोना संकट झेल रहा था, तो केवल वे जनता के साथ जुड़े हुए थे. जबकि सत्ता के शीर्ष पर बैठे पक्ष और विपक्ष के लोग जनता से दूर थे.
'तीन महीने में बदल जाएंगे हालात'
पप्पू यादव ने कहा कि जनता मेरा सहयोग करे, वे महज तीन महीने में हालात को बदल कर दिखा देंगे. जबकि 3 साल में बिहार को एशिया का सबसे समृद्ध प्रदेश की श्रेणी में खड़ा कर देंगे. उन्होंने कहा कि वृद्धा पेंशन, गरीब परिवार को आटा-चावल-तेल और खाद्य सामग्री, इंटर पास बालिका और छात्रों को स्कूटी और किसानों को उद्योग लगाने के लिए दो से आठ लाख तक का ब्याज रहित लोन देने का काम करेंगे. उन्होंने जाप प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.