सारण: जिले के 114 मांझी विधानसभा क्षेत्र से रालोसपा, बसपा गठबंधन के ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट से ओम प्रकाश कुशवाहा ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन करने के बाद उन्होंने क्षेत्र में दौरा तेज कर दिया है. पर्चा दाखिल करने के बाद कुशवाहा ने कहा कि जनता वर्तमान व्यवस्था से त्रस्त हैं. अब तक जितने भी प्रतिनिधि हुए किसी ने शिक्षा और चिकित्सा पर ध्यान नहीं दिया.
कुशवाहा ने कहा कि कई महत्वपूर्ण सड़कों की स्थिति काफी जर्जर होने के कारण राहगीर परेशान हैं. अब तक जनता जितने के बाद अपने प्रतिनिधि के दर्शन को तरसती रही है. हमने हमेशा जनता के बीच रह कर व्यवस्था परिवर्तन और गरीब, दलित, शोषित, किसान-मजदूरों, छात्र-नौजवानों और बेरोजगारों के हक में लगातार काम किया. साथ ही क्षेत्र और समाज के सभी वर्गों के मान-सम्मान के लिए संघर्ष किया है. जिसकी वजह से उन्हें जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार परिणाम जनता के पक्ष में होगा.
शिक्षित, विकसित समाज के सपने को साकार करने का करेंगें काम
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास और बाबा साहब, जेपी, कर्पूरी ठाकुर सहित उपेंद्र कुशवाहा और बहन मायावती के शिक्षित, विकसित समाज के सपने को साकार करने का पूरा प्रयास करेंगे. मौके पर डॉ जमीर, बाल मुकुंद सिंह, योगेंद्र प्रसाद, बिनोद शर्मा, लाल जी, जनक प्रसाद, विजय प्रसाद, राज कुमार राय, रोजा मियां, मनोज राम, रवींद्र राम, हसनैन अली, श्री प्रसाद सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.