छपरा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुटी है. वहीं, जनता अपने जनप्रतिनिधियों से पांच साल का हिसाब मांगने के लिए तैयार है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सारण वासियों ने जिले में एनएच की जर्जर हालत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
दरअसल, हाजीपुर से गाजीपुर को जोड़ने वाली एनएच-19 छपरा से गुजरती है. लेकिन सड़क की जर्जर स्थिति होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती है.सारण जिला मुख्यालय के आसपास के लोग इसी राष्ट्रीय राजमार्ग से छपरा पहुंचते हैं. लेकिन एनएच-19 की हालत भिखारी चौक से डोरीगंज तक काफी जर्जर है. विधानसभा चुनाव से पहले सांसद, विधायक और जिला प्रशासन के खिलाफ स्थानीय निवासियों ने मोर्चा खोल दिया है.
लगाया गया पोस्टर
छपरा के नगरपालिका चौक, भिखारी चौक और तमाम अन्य जगहों पर पोस्टर के माध्यम से विरोध जताया गया है. सभी पोस्टर में साफ-साफ लिखा हुआ है 'रोड नहीं तो वोट नहीं'. खास बात यह है कि इस पोस्टर में किसी एक व्यक्ति का नाम या निवेदक का स्थान नहीं है. बल्कि एनएच बचाओ संघर्ष समिति का नाम लिखा है.
पहले भी हो चुका है आंदोलन
बता दें कि एनएच की स्थिति में सुधार के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार आंदोलन, धरना-प्रदर्शन किया है. बावजूद इसके अब तक एनएच 19 के हालात स्थिति जस का तस बना हुआ है. वहीं, आरजेडी विधायक जितेंद्र कुमार ने कहा कि सारण जिला में सड़कों की स्थिति बहुत खराब है. छपरा स्थित एनएच 19 पर आए दिन दुर्घटनाएं होती है. हालात ऐसे हैं कि इस सड़क के रास्ते मरीज भगवान भरोसे सही सलामत हॉस्पिटल पहुंचता है.