ETV Bharat / state

Chapra News: मिसेज बिहार आइकोनिक नीतू और बिंदिया करेंगी टैलेंट हंट का आयोजन, 'मिस इंडिया' की कराएंगी तैयारी - मिसेज बिहार आइकोनिक दिवा

बिहार के छपरा की नीतू गुप्ता और बिंदिया जयसवाल ने टायलेंट हंट में शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने छपरा के बच्चों को ऐसे टायलेंट शो में भाग लेने के किए प्रेरित करने की बात कही. मिसेज बिहार आइकोनिक दिवा और मिसेज बिहार आइकोनिक पर्सनालिटी रह चुकी हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

छपरा के बच्चों को मिस इंडिया की तैयारी
छपरा के बच्चों को मिस इंडिया की तैयारी
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 12:47 PM IST

नीतू गुप्ता और बिंदिया जायसवाल

सारण: मिसेज बिहार आइकोनिक दिवा और मिसेज बिहार आइकोनिक पर्सनालिटी का खिताब अपने नाम करने वाली नीतू गुप्ता और बिंदिया जयसवाल अब छपरा के बच्चों को टायलेंट के लिए प्रेरित करेंगी. इसके साथ ही वह बच्चों को आगे मिस इंडिया के लिए भी तैयारी करेंगी. बिंदियां जयसवाल ने कहा की जीतने का मुख्य उद्देश्य यह है कि हमारे छपरा शहर के जो भी प्रतिभाशाली बच्चे है जो इस क्षेत्र में आगे आकर अपना नाम देश में रौशन करना चाहते है उनके लिए हर साल एक टायलेंट शो कराया जायेगा. इससे छपरा के प्रिताभावान बच्चों को उनके जिले में ही मंच मिल सकेगा और वह अपने टायलेंट से देश में जिले का नाम रौशन कर पाएंगे.

पढ़ें-मिसेज बिहार बनने के बाद बोली प्राची सिंह- इंटरनेशनल लेवल पर करना चाहती हैं बिहार को रिप्रजेंट

नीतू और बिंदिया ने 28 राज्यों के प्रतिभागियों को दी मात: छपरा की रहने वाली नीतू गुप्ता और बिंदिया जयसवाल मिसेज बिहार के प्रतियोगिता में अपना कमाल दिखा चुकी हैं. बिहार सहित 28 राज्यों के प्रतिभागियों को मात देकर नीतू गुप्ता मिसेज बिहार आइकोनिक दिवा व बिंदिया जयसवाल मिसेज बिहार आइकोनिक पर्सनालिटी बनी हैं. नीतू गुप्ता ने बताया कि वो लोग मिलकर टायलेंट हंट लेकर आ रहे हैं. इससे छोटे बच्चों को एक मंच मिलेगा. प्रतियोगिता होगी जिसमें छोटे-छोटे बच्चे एक्टिंग, सिंगिग, डांसिग और मोडलिंग में भाग लेंगे. इस मंच से वह भी देश में अपना नाम रोशन करेंगे.

"हम लोग मिलकर टायलेंट हंट लेकर आ रहे हैं. इससे छोटे बच्चों को एक मंच मिलेगा. प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें छोटे-छोटे बच्चे एक्टिंग, सिंगिग, डांसिग और मोडलिंग में भाग लेंगे. इस मंच से वह भी देश में अपना नाम रोशन करेंगे और उनका सभी तरीके से विकास होगा." - नीतू गुप्ता, मिसेज बिहार आइकोनिक दिवा

5 से 15 साल के बच्चों को मिलेगा मौका: टायलेंट हंट के तहत बच्चों को सुनहरा अवसर देने की तैयारी की जा रही है. बिंदिया जायसवाल ने बताया कि इससे 5 से 15 साल के बच्चों को बहुत कुछ सीखने के लिए मिलेगा. वहां एक मंच दिया जाएगा जिस पर उनका टेलेंट निखर कर सामने आएगा. इससे प्रतियोगिता से शहर बच्चों को भी आगे बढ़ने के लिए नया अवसर मिलेगा.

"इससे 5 से 15 साल के बच्चों को बहुत कुछ सीखने के लिए मिलेगा. वहां एक मंच दिया जाएगा जिस पर उनका टायलेंट निखर कर सामने आएगा. वो अपने शहर और देश का नाम रौशन करेंगे." - बिंदिया जायसवाल, मिसेज बिहार आइकोनिक प्रसोनालिटी

नीतू गुप्ता और बिंदिया जायसवाल

सारण: मिसेज बिहार आइकोनिक दिवा और मिसेज बिहार आइकोनिक पर्सनालिटी का खिताब अपने नाम करने वाली नीतू गुप्ता और बिंदिया जयसवाल अब छपरा के बच्चों को टायलेंट के लिए प्रेरित करेंगी. इसके साथ ही वह बच्चों को आगे मिस इंडिया के लिए भी तैयारी करेंगी. बिंदियां जयसवाल ने कहा की जीतने का मुख्य उद्देश्य यह है कि हमारे छपरा शहर के जो भी प्रतिभाशाली बच्चे है जो इस क्षेत्र में आगे आकर अपना नाम देश में रौशन करना चाहते है उनके लिए हर साल एक टायलेंट शो कराया जायेगा. इससे छपरा के प्रिताभावान बच्चों को उनके जिले में ही मंच मिल सकेगा और वह अपने टायलेंट से देश में जिले का नाम रौशन कर पाएंगे.

पढ़ें-मिसेज बिहार बनने के बाद बोली प्राची सिंह- इंटरनेशनल लेवल पर करना चाहती हैं बिहार को रिप्रजेंट

नीतू और बिंदिया ने 28 राज्यों के प्रतिभागियों को दी मात: छपरा की रहने वाली नीतू गुप्ता और बिंदिया जयसवाल मिसेज बिहार के प्रतियोगिता में अपना कमाल दिखा चुकी हैं. बिहार सहित 28 राज्यों के प्रतिभागियों को मात देकर नीतू गुप्ता मिसेज बिहार आइकोनिक दिवा व बिंदिया जयसवाल मिसेज बिहार आइकोनिक पर्सनालिटी बनी हैं. नीतू गुप्ता ने बताया कि वो लोग मिलकर टायलेंट हंट लेकर आ रहे हैं. इससे छोटे बच्चों को एक मंच मिलेगा. प्रतियोगिता होगी जिसमें छोटे-छोटे बच्चे एक्टिंग, सिंगिग, डांसिग और मोडलिंग में भाग लेंगे. इस मंच से वह भी देश में अपना नाम रोशन करेंगे.

"हम लोग मिलकर टायलेंट हंट लेकर आ रहे हैं. इससे छोटे बच्चों को एक मंच मिलेगा. प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें छोटे-छोटे बच्चे एक्टिंग, सिंगिग, डांसिग और मोडलिंग में भाग लेंगे. इस मंच से वह भी देश में अपना नाम रोशन करेंगे और उनका सभी तरीके से विकास होगा." - नीतू गुप्ता, मिसेज बिहार आइकोनिक दिवा

5 से 15 साल के बच्चों को मिलेगा मौका: टायलेंट हंट के तहत बच्चों को सुनहरा अवसर देने की तैयारी की जा रही है. बिंदिया जायसवाल ने बताया कि इससे 5 से 15 साल के बच्चों को बहुत कुछ सीखने के लिए मिलेगा. वहां एक मंच दिया जाएगा जिस पर उनका टेलेंट निखर कर सामने आएगा. इससे प्रतियोगिता से शहर बच्चों को भी आगे बढ़ने के लिए नया अवसर मिलेगा.

"इससे 5 से 15 साल के बच्चों को बहुत कुछ सीखने के लिए मिलेगा. वहां एक मंच दिया जाएगा जिस पर उनका टायलेंट निखर कर सामने आएगा. वो अपने शहर और देश का नाम रौशन करेंगे." - बिंदिया जायसवाल, मिसेज बिहार आइकोनिक प्रसोनालिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.