सारण (मांझी): डुमरी पंचायत के मुखिया संजीत कुमार साह के सौजन्य से दीपावली के पूर्व संध्या के अवसर पर मांझी श्मसान घाट पर स्थित श्री राम नाथेश्वर महादेव मंदिर को वेपर लाइट प्रदान किया गया.
क्या कहते हैं मुखिया
इस अवसर पर मुखिया संजीत कुमार ने बताया कि समाज सेवा के साथ-साथ भक्ति सेवा में भी रहना मेरा परम धर्म है. मेरे नजर में महादेव जी के मंदिर में हमेशा प्रकाश जगमगाता रहे और ईश्वर का आशीर्वाद हमेशा बना रहे.
कई लोग रहे मौजूद
मौके पर महंत बालक दास, समाज सेवी कृष्णा सिंह, पहलवान तारकेश्वर नंद तिवारी, प्रह्लाद कुमार यादव और चंदन कुमार आदि मौजूद रहे.