सारण: बिहार के सारण में दो दिन तक चली दिशा समिति की बैठक समाप्त (Disha committee meeting nds) हो गई. बैठक में सारण जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई. बैठक में छपरा शहर की कई महत्वपूर्ण योजना, जिसमें खनुआ नाला के जीर्णोद्धार का कार्य और छपरा शहर में बन रहे डबल डेकर पुल के निर्माण कार्य की विस्तृत समीक्षा की गई और इनके निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए. वहीं, छपरा-हाजीपुर एनएच 19 के त्वरित गति से निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के अधिकारियों को निर्देश दिया गया.
ये भी पढ़ें-'छपरा का सांसद मगरूर है..' राजीव प्रताप रूडी पर फूटा स्वर्ण व्यवसायियों का गुस्सा
दिशा समिति की बैठक समाप्त: दिशा समिति की बैठक में दिशा समिति के अध्यक्ष और सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल समेत जिले के सभी विधायक और विधान पार्षद उपस्थित रहे. इसके साथ ही जिलाधिकारी से लेकर सभी वरीय अधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित रहे. 2 दिन तक चली इस बैठक में कई मामलों में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया. वहीं, विकास कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार पर भी विशेष रूप से अधिकारियों को चेताया गया. बैठक में कई बार ऐसी स्थिति आई की दिशा समिति के लोगों ने अधिकारियों को शोकॉज भी किया कि अभी तक यह मामला पेंडिंग क्यों है.
जिले के विकास कार्यों पर हुई चर्चा: सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सभी दलों के विधायकों और विधान पार्षदों के साथ जब मीटिंग खत्म करके बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया से बातचीत की. जहां उन्होंने कहा कि वे लोग अलग-अलग दलों से क्यों ना हो, लेकिन सारण के विकास के लिए सभी एकजुट हैं. वहीं, नवनिर्वाचित एमएलसी सच्चिदानंद राय ने कहा कि एनएच 19 के मामले में आ रही अड़चनों को लगभग निपटाने का प्रयास किया गया है. जल्द से जल्द इसका निर्माण शुरू किया जाएगा और बाकी बचे कामों को त्वरित गति से पूरा किया जाएगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP