ETV Bharat / state

राजीव प्रताप रूडी ने सोनपुर स्टेशन पर कोच इंडीकेटर सिस्टम का किया लोकार्पण - बिहार विधानसभा चुनाव

पुर रेलवे स्टेशन पर सांसद राजीव कुमार रूडी ने कुछ गाइडेंस और इंडिकेशन बोर्ड का लोकार्पण किया. मौके पर दर्जनों जिला अधिकारी मौजूद रहे.

Saran
Saran
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 10:51 PM IST

सारण: सोनपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर कोच गाइडेंस सिस्टम और प्लेटफार्म के दक्षिणी छोर पर पांच लाइन वाला एक ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड का लोकार्पण सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी और स्थानीय विधायक डॉ अनुज प्रसाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की. इस दौरान कई रेल अधिकारी भी मौजूद रहे.

ऐतिहासिक दृष्टिकोण से सोनपुर रेलवे स्टेशन का बड़ा महत्व
मौके पर सोनपुर मंडल के प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए कहा कि सोनपुर ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है. इस वजह से सोनपुर रेलवे स्टेशन का महत्व काफी बड़ा है.

उन्होंने कहा कि पहले सोनपुर स्टेशन भारत का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म हुआ करता था. यहां प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला लगता है. इस दौरान देश के कोने-कोने से लाखों यात्री ट्रेन के जरिए सोनपुर स्टेशन पहुंचते हैं. ऐसे में प्लेटफॉर्म पर कोच गाइडेंस के अभाव में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इस वजह से स्टेशन पर गाइडेंस सिस्टम लगाया गया है. यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में काफी आसानी होगी.

ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड भी लगाया गया
मंडल प्रबंधक ने आगे बताया कि सोनपुर स्टेशन के दक्षिणी छोर पर गाड़ियों के आवागमन के बारे में पूर्ण विवरण हेतु एक पांच लाइन वाला ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड भी लगाया गया है. इन सभी कार्यों पर छत 76 लाख रुपए खर्च हुए हैं. स्टेशन परिसर में कुछ गाइडेंस सिस्टम और इंडिकेशन बोर्ड लगने से यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में काफी सहूलियत होगी.

सोनपुर रेल मंडल का रहा है स्वर्णिम इतिहास
मौके पर सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि सोनपुर रेल मंडल का अपना स्वर्णिम इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि सोनपुर मंडल में यात्री सुविधाओं को लेकर काफी कार्य किए गए हैं. यह कार्य रेलवे के सतत आधुनिकरण का एक हिस्सा है. उन्होंने बताया कि सोनपुर में लगभग 225 करोड़ रुपये की लागत से एक मेमू शेड का निर्माण भी प्रस्तावित है. जिसके बनने से क्षेेत्र में काफी रोजगार का सृजन होगा और उत्तर भारत में सबअर्बन दिल का विस्तार भी होगा. मौके पर सांसद की अनुमति के बाद रेलवे कर्मचारी प्रीति कुमारी ने फीता काटकर रेल सुविधाओं का उद्घाटन किया.

सारण: सोनपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर कोच गाइडेंस सिस्टम और प्लेटफार्म के दक्षिणी छोर पर पांच लाइन वाला एक ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड का लोकार्पण सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी और स्थानीय विधायक डॉ अनुज प्रसाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की. इस दौरान कई रेल अधिकारी भी मौजूद रहे.

ऐतिहासिक दृष्टिकोण से सोनपुर रेलवे स्टेशन का बड़ा महत्व
मौके पर सोनपुर मंडल के प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए कहा कि सोनपुर ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है. इस वजह से सोनपुर रेलवे स्टेशन का महत्व काफी बड़ा है.

उन्होंने कहा कि पहले सोनपुर स्टेशन भारत का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म हुआ करता था. यहां प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला लगता है. इस दौरान देश के कोने-कोने से लाखों यात्री ट्रेन के जरिए सोनपुर स्टेशन पहुंचते हैं. ऐसे में प्लेटफॉर्म पर कोच गाइडेंस के अभाव में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इस वजह से स्टेशन पर गाइडेंस सिस्टम लगाया गया है. यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में काफी आसानी होगी.

ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड भी लगाया गया
मंडल प्रबंधक ने आगे बताया कि सोनपुर स्टेशन के दक्षिणी छोर पर गाड़ियों के आवागमन के बारे में पूर्ण विवरण हेतु एक पांच लाइन वाला ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड भी लगाया गया है. इन सभी कार्यों पर छत 76 लाख रुपए खर्च हुए हैं. स्टेशन परिसर में कुछ गाइडेंस सिस्टम और इंडिकेशन बोर्ड लगने से यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में काफी सहूलियत होगी.

सोनपुर रेल मंडल का रहा है स्वर्णिम इतिहास
मौके पर सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि सोनपुर रेल मंडल का अपना स्वर्णिम इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि सोनपुर मंडल में यात्री सुविधाओं को लेकर काफी कार्य किए गए हैं. यह कार्य रेलवे के सतत आधुनिकरण का एक हिस्सा है. उन्होंने बताया कि सोनपुर में लगभग 225 करोड़ रुपये की लागत से एक मेमू शेड का निर्माण भी प्रस्तावित है. जिसके बनने से क्षेेत्र में काफी रोजगार का सृजन होगा और उत्तर भारत में सबअर्बन दिल का विस्तार भी होगा. मौके पर सांसद की अनुमति के बाद रेलवे कर्मचारी प्रीति कुमारी ने फीता काटकर रेल सुविधाओं का उद्घाटन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.