सारण(छपरा): बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 सीटों पर मतदान जारी है. जबकि, सारण जिले के 10 विधानसभा सीट पर मतदाताओं की लंबी कतारे लगी हुई हैं. इस बार सभी विधानसभा सीट पर आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. जिसमें सभी तरह की सुख सुविधाएं उपलब्ध हैं.
वहीं, इन आदर्श मतदान केंद्रों को काफी अच्छे से सजाया गया है और लोगों को मतदान के दौरान बैठने की व्यवस्था की गई है. आधुनिकता के क्रम में सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है. जिसमें लोग वोट डालने के बाद अपनी सेल्फी भी ले रहे हैं.
डीएम ने भी किया मतदान
छपरा में मतदान की प्रक्रिया में सभी लोग भाग ले रहे हैं. चाहे आम हो या खास जिले के आम नागरिकों से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों में भी मतदान के प्रति काफी जागरुकता देखा गया. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन छपरा शहर के अंबेडकर संस्थान स्थित मतदान केंद्र संख्या 216 पर पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले सैनेटाइज से हाथ साफ किया और गलव्स पहना और इसके बाद उन्होंने जाकर अपना मतदान किया. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
सेल्फी प्वाइंट पर फोटो
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि कोविड संक्रमण को देखते हुए हमने सभी बूथों पर सैनिटाइजर, मास्क और गलव्स की व्यवस्था की है. सभी को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन पूरी तरह से करना चाहिए. उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील भी की. जिलाधिकारी ने सेल्फी प्वाइंट पर खड़े होकर फोटो भी खिंचवाया. इसके बाद एक प्रश्न के जवाब में जिलाधिकारी से पूछा गया कि आप कैसी सरकार चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि कुछ चीजे बताई नहीं जाती और मीडिया के सामने तो बिल्कुल नहीं बताया जा सकता.