सारण: मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने आधा दर्जन योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि मढौरा विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कें 2020 तक बनकर तैयार हो जाएंगी. विकास के मामले में पूरे बिहार में मढ़ौरा अव्वल होगा.
कई योजनाओं का शिलान्यास
विधायक ने जिन सड़कों का शिलान्यास और उद्घाटन किया, उनमें मुख्य रूप से लोहा टोला पीसीसी सड़क 58 लाख, खैरा माधोपुर सड़क की मरम्मती कार्य 2 करोड़ 70 लाख, मुरार छपरा पीसीसी सड़क 96 लाख, रामपुर दामोदरपुर पथ मरम्मती कार्य 3 करोड़ 70 लाख, खाजे सराय पीसीसी कार्य 48 लाख और चकदारा पुल मरम्मती कार्य 50 लाख का है.
कई वर्षों से जर्जर हालत
जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि नगरा प्रखंड में मेरे चुनाव जीतने के बाद सड़कों की स्थिति सबसे दयनीय थी. आज नगरा प्रखंड की सभी मुख्य सड़कें बनकर अच्छी हालत में है.
उन्होंने कहा कि शाहपुर खोदाईबाग नगरा पथ कई वर्षों से जर्जर हालत में थी. जो नगरा की लाइफ लाइन थी. उसको हमने अपने कार्यकाल में हमारे नेता तत्कालीन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के सहयोग से कराने का कार्य किया. जो आज चकाचक हालत में है.
पुल-पुलिया का भी निर्माण
नगरा प्रखंड के सभी गांव को बारहमासी सड़कों से जोड़ने का काम किया. आज 15 मिनट में नगरा के किसी कोने में आया-जाया जा सकता है. छपरा मरहौरा पथ को भी सुदृढ़ कराने का कार्य किया. शिल्हौरी से पहाड़पुर तक नया पथ का निर्माण कराया गया. दर्जनों बड़े पुल-पुलिया का भी निर्माण कराया गया.
सरकार पर हमला
विधायक ने कहा कि क्षेत्र में दर्जनों बड़ी पानी टंकियों का निर्माण कराया गया. उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर सरकार का सहयोग रहता, तो बिहार के मानचित्र पर सभी क्षेत्रों में मढ़ौरा का नाम और रोशन होता है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अपनी नाकामियों के कारण हर मोर्चे पर फेल है.
तीन करोड़ से ज्यादा युवा बेरोजगार
आज बिहार के तीन करोड़ से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं. लाखों लोगों की नौकरी चली गई है. उद्योग धंधे चौपट हो चुके हैं और सरकार कहती है कि हमने विकास किया है. अब लोग सरकार की झूठ को पकड़ चुके हैं और उनके झांसे में नहीं आने वाले हैं. कोरोना और बाढ़ से पूरा बिहार बेहाल है और सरकार केवल झूठी घोषणाएं करने में व्यस्त है.
बिहार में बनेगी युवा सरकार
जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि अब युवा जाग चुके हैं. आम लोग अब सरकार बदलना चाह रहे हैं. बिना सरकार बदले बिहार का विकास संभव नहीं है. बिहार में अब युवा सरकार की आवश्यकता है. सभी का सहयोग मिला, तो हमारे नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में युवा सरकार बनेगी. युवा सरकार के नेतृत्व में ही अब विकास संभव है.
कई अधिकारी रहे मौजूद
विधायक ने कहा कि सरकार के मुखिया नीतीश कुमार अब थक चुके हैं. बूढ़े हो चले हैं. लोगों ने मन बना लिया है सरकार बदलना तय है. शिलान्यास और उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया अभय सिंह, पूर्व जिला पार्षद मोतीलाल राय, पूर्व प्रमुख ओमप्रकाश जी, सरोज राय, ललित प्रसाद, मुखिया धीरेंद्र तिवारी, अर्जुन मांझी, पूर्व मुखिया मंटू राय, पैक्स अध्यक्ष महेश राय, कमला प्रसाद, जीतू राय, रामनाथ सिंह, जगन सिंह और सुदामा सिंह परमा राय आदि मौजूद रहे.