छपराः संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukta Kisan Morcha) के नेतृत्व में मोतिहारी से बनारस जा रही सत्याग्रह पदयात्रा में शामिल किसानों का बनियापुर के कन्हौली में भव्य स्वागत किया गया. किसानों का स्वागत राजद विधायक केदारनाथ सिंह (MLA Kedarnath Singh) ने किया. भव्य स्वागत के बाद पैदल यात्रियों के ठहरने और खाने की व्यवस्था भी की गई. कुछ घण्टे विश्राम के बाद यात्रियों का जत्था दोबारा जलालापुर की ओर आगे बढ़ गया.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी: किसान संघर्ष समिति ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान, हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार घोषित
इस दौरान पदयात्रा में शामिल सैकड़ों महिला पुरुष किसान हाथ में काली पट्टी बांधे सरकार के कृषि कानून का विरोध कर रहे थे. मौके पर मौजूद विधायक केदारनाथ सिंह ने कहा कि हम किसान भाईयों के साथ हैं. हमारी पार्टी अन्नदाता के समर्थन में कदम से कदम मिलाकर खड़ी है.
विधायक ने कहा कि देश के विकास में किसानों का योगदान भुलाया नहीं जा सकता. कृषि प्रधान देश में किसानों के साथ केंद्र की सरकार नाइंसाफी कर रही है. केंद्र और राज्य सरकार की हठधर्मिता किसी से छुपी नहीं है. चंपारण सत्याग्रह से प्रेरणा लेकर देशभर के किसानों ने मोतिहारी के पूर्वी चंपारण से 2 अक्टूबर को पदयात्रा शुरू की है.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी: किसान मानधन पेंशन योजना से किसानों में खुशी, अब मिलेगी पेंशन
नव निर्माण संगठन के राष्ट्रीय संयोजक सह किसान मोर्चा के सदस्य अक्षय कुमार ने बताया कि इस पद यात्रा में प्रत्येक राज्य के किसान शामिल हैं. यह पदयात्रा 20 अक्टूबर को बनारस पहुंचेगी. बता दें कि किसानों का यह जत्था प्रधानमंत्री से 10 सवालों को लेकर पीएम के संसदीय क्षेत्र बनारस तक पदयात्रा करेगा.