सारण: अपनों से रूठकर घर से निकली युवती के साथ तीन युवकों ने दुष्कर्म किया. घटना सारण जिले के हरिहरनाथ थाना क्षेत्र की है. पीड़ित युवती सीवान जिले की है.
यह भी पढ़ें- बिहार के लिए मंगल रहा अमंगल, 9 जिलों में हुए सड़क हादसे में 19 की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती का अपने परिवार के लोगों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया है. इससे नाराज युवती घर छोड़कर निकल गई थी. वह ट्रेन में सवार हुई और सोनपुर स्टेशन पहुंच गई. सोनपुर स्टेशन पर मिले युवकों ने उसे अपनी बातों में फंसा लिया और साथ ले गए. तीन युवकों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया.
पैदल सीवान लौट रही थी युवती
किसी तरह युवती आरोपियों के चंगुल से छूटी और पैदल ही अपने घर सीवान जाने लगी. इसी दौरान रास्ते में मिली महिलाओं ने डरी-सहमी युवती को देखा तो रोक लिया. महिलाओं ने उससे पूछताछ की. युवती ने महिलाओं को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी, जिसके बाद महिलाओं ने गांव के लोगों को खबर दी. सूचना मिलने पर आई पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक फल बेचने वाले को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.