ETV Bharat / state

छपरा: मतदान कार्य से राहत मांगने वाले कर्मियों की होगी मेडिकल जांच - डीएम सुब्रत कुमार सेन

कोरोना के बीच चुनाव कराना प्रशासन और आयोग के लिए बड़ी चुनौती है. ऐसे में व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है.

dm
dm
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 4:29 PM IST

छपरा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जारी है. शारीरिक अस्वस्थता के आधार पर चुनाव कार्य से मुक्त करने का आवेदन देने वालों को हेल्थ रिपोर्ट की जांच मेडिकल टीम करेगी. हेल्थ रिपोर्ट गलत पाए जाने पर मतदान कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इसकी जानकारी दी.

डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जांच के लिए मेडिकल टीम का गठन कर दिया गया है. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के आधार पर चुनाव कार्य से अलग करने के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच अब मेडिकल टीम से कराई जाएगी. स्वास्थ्य का परीक्षण कराना होगा. जिलाधिकारी ने कहा कि मेडिकल टीम की अनुशंसा पर ही निर्वाचन कार्य से मुक्ति मिलेगी अन्यथा जिनको जो दायित्व दिया गया है उसे पूरा करना होगा.

डीएम ने दी जानकारी
जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त आवेदनों की जांच के लिए सदर अस्पताल स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय में 13 और 14 अक्टूबर को 10 बजे से 5 बजे तक निर्वाचन अधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान पदाधिकारियों और अन्य कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण मेडिकल टीम करेगी. इसके लिए आवेदन कर्ताओं को अचूक रूप से टीम को फेस करना होगा. जिलाधिकारी ने कहा कि अपर समाहर्ता डॉक्टर गगन की अध्यक्षता में 2 मेडिकल टीम बनाई गई है. इस टीम के सहयोग के लिए कार्मिक कोषांग से लिपिकों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

छपरा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जारी है. शारीरिक अस्वस्थता के आधार पर चुनाव कार्य से मुक्त करने का आवेदन देने वालों को हेल्थ रिपोर्ट की जांच मेडिकल टीम करेगी. हेल्थ रिपोर्ट गलत पाए जाने पर मतदान कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इसकी जानकारी दी.

डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जांच के लिए मेडिकल टीम का गठन कर दिया गया है. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के आधार पर चुनाव कार्य से अलग करने के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच अब मेडिकल टीम से कराई जाएगी. स्वास्थ्य का परीक्षण कराना होगा. जिलाधिकारी ने कहा कि मेडिकल टीम की अनुशंसा पर ही निर्वाचन कार्य से मुक्ति मिलेगी अन्यथा जिनको जो दायित्व दिया गया है उसे पूरा करना होगा.

डीएम ने दी जानकारी
जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त आवेदनों की जांच के लिए सदर अस्पताल स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय में 13 और 14 अक्टूबर को 10 बजे से 5 बजे तक निर्वाचन अधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान पदाधिकारियों और अन्य कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण मेडिकल टीम करेगी. इसके लिए आवेदन कर्ताओं को अचूक रूप से टीम को फेस करना होगा. जिलाधिकारी ने कहा कि अपर समाहर्ता डॉक्टर गगन की अध्यक्षता में 2 मेडिकल टीम बनाई गई है. इस टीम के सहयोग के लिए कार्मिक कोषांग से लिपिकों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.